Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • छोटा पर्दा : संस्कारी बहू से बोल्ड बनीं रुबीना दिलैक, पूल किनारे शेयर की तस्वीर

छोटा पर्दा : संस्कारी बहू से बोल्ड बनीं रुबीना दिलैक, पूल किनारे शेयर की तस्वीर

छोटा पर्दा  मुंबई, बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक को तो आप सभी जानते ही होंगे. छोटे पर्दे पर अपने बहु और संस्कारी लुक से काफी फैन फॉलोविंग जुटाने वाली रुबीना अब बोल्ड अवतार में भी नज़र आ रही हैं. उनकी हाल ही की तस्वीरें तो कुछ यही कहती हैं. संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक […]

rubina.dilaik.png
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2022 21:11:19 IST

छोटा पर्दा 

मुंबई, बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक को तो आप सभी जानते ही होंगे. छोटे पर्दे पर अपने बहु और संस्कारी लुक से काफी फैन फॉलोविंग जुटाने वाली रुबीना अब बोल्ड अवतार में भी नज़र आ रही हैं. उनकी हाल ही की तस्वीरें तो कुछ यही कहती हैं.

Inkhabar

छोटे पर्दे की चाहिती अदाकाराओं में से एक रुबीना दिलैक इन दिनों अपने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने में सफल होती नज़र आ रही हैं. उनकी हाल ही में शेयर की गयी बिकिनी बीच फोटोज को देख कर आप भी यही कहेंगे कि संस्कारों वाली बहु रानी लगता है अब बोल्ड बहु बन चुकी है.

Inkhabar

टीवी सीरियल से सभी के घरों में अपनी पहचान बनाने वाली रुबीना अब बोल्ड दिखाई दे रही हैं. जो आपके भी होश उड़ा देगा. रुबीना अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है. अपने फैंस से कनेक्शन बनाए रखने के लिए वह अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट ज़रूर करती रहती हैं.

Inkhabar

हर रोज उनके फैंस भी उनके नए-नए अवतारों से रूबरू होते ही रहते हैं. उनकी हल ही की कुछ तस्वीरों में उन्हें थाई हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने देख कर उनके फैंस उनके एक और अवतार से परिचित हो चुके होंगे. उन्होंने अपने इस लुक को मैचिंग शृग के साथ कैरी किया.

Inkhabar

इन तस्वीरों को समुंद्र किनारे खूबसूरत लोकेशन के साथ लिया गया है. जहां रुबीना ने अपनी इन तस्वीरों में कैप्शन दिया, ‘सफरनामा’ अपने इस लुक को लेकर उन्होंने खुद को काफी सिंपल रखा है. जहां बालों को उन्होंने एक परफेक्ट बन में बनाया है और लाइट मेकअप के साथ वह किसी से कम नहीं दिख रही हैं.

बिग बॉस में आयी नज़र

बता दें, रुबीना बिग बॉस के 14 सीजन में नज़र आयी थी. न सिर्फ उन्होंने शो में भाग लिया था बल्कि शो जीता भी था. जिसके बाद उनकी फैन फॉलोविंग में चार चांद लग गए. और आज उनकी फैंस फॉलोविंग किसी बड़े पर्दे के स्टार जैसी ही है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल