Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rubina Dilaik Birthday: एक्ट्रेस नहीं बल्कि आईएएस बनना चाहती थी अभिनेत्री, जानें रुबीना के राज

Rubina Dilaik Birthday: एक्ट्रेस नहीं बल्कि आईएएस बनना चाहती थी अभिनेत्री, जानें रुबीना के राज

मुंबई: 26 अगस्त 1987 को हिमाचल में जन्मीं रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की फेमस बहू है। रुबीना को शुरू से ही अभिनय में दिलचस्पी थी। ऐसे मे उन्होंने छोटे पर्दे पर सीरियल ‘छोटी बहू’ से टेलीविजन में कदम रखा। इस शो में रुबीना की अदाकारी को काफी पसंद किया गया। इसके बाद रुबीना ने ‘सास […]

rubina dilaik
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 21:52:09 IST

मुंबई: 26 अगस्त 1987 को हिमाचल में जन्मीं रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की फेमस बहू है। रुबीना को शुरू से ही अभिनय में दिलचस्पी थी। ऐसे मे उन्होंने छोटे पर्दे पर सीरियल ‘छोटी बहू’ से टेलीविजन में कदम रखा। इस शो में रुबीना की अदाकारी को काफी पसंद किया गया। इसके बाद रुबीना ने ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘तू आशिकी’ जैसे कई शो में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता। ये तो रही रुबीना की वो बातें जो सभी जानते हैं आइये आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ राज।

अभिनव शुक्ला से पहले इन्हे कर रही थी डेट

बिगबॉस विनर रुबीना और अभिनव शुक्ला की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले रुबीना का अफेयर अविनाश के साथ चला था। इनके ब्रेकअप की वजह अभिनेत्री ने बताई थी। उन्होंने कहा था -अविनाश का दूसरी अभिनेत्री संग अफेयर चल रहा था और कहा कि उन्होंने मुझे धोखा दिया था। रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले रिलेशनशिप्स ने उन्हें और मजबूत बनाया है। बीते समय में जो कुछ भी हुआ वह उनके लिए अच्छा रहा, क्योंकि इसके बाद वह एक अच्छी और बेहतर व्यक्ति बनीं। अविनाश से ब्रेकअप के बाद रुबीना को अभिनव शुक्ला से प्यार हुआ। दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।

शिमला का ताज किया अपने नाम

टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने अभिनय से जादू चलाने वाली रुबीना ने 2006 में मिस शिमला का ताज अपने नाम किया था। आपको बता दें, मिस शिमला का ताज जीतने के बाद 2008 में चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट भी जीता।वहीं अभिनेत्री ने पब्लिक स्कूल और सेंट बेड्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की।

आईएएस बनना चाहती थी रुबीना

रिपोर्ट की माने तो रुबीना एक आईएएस अफसर बनना चाहती थीं। उसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थीं, लेकिन किस्मत का खेल था कि वो एक अभिनेत्री बन गई। दरअसल जब वो आईएएस की तैयारी कर रही थी, उसी दौरान वह चंडीगढ़ में ऑडिशन देने के बाद सेलेक्ट हो गई थीं, जहां से उनका एक्टिंग करियर की और पहला कदम बड़ा।

 

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप