Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Runway 34 Trailer : अजय देवगन के धाकड़ अंदाज़ से भरी दिखती है फिल्म, डायलॉग जीत लेंगे दिल

Runway 34 Trailer : अजय देवगन के धाकड़ अंदाज़ से भरी दिखती है फिल्म, डायलॉग जीत लेंगे दिल

Runway 34 Trailer नई दिल्ली, Runway 34 Trailer अजय देवगुन की डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है. फिल्म में कलाकार काफी दमदार अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. जहां अजय देवगुन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का भाग हैं. विक्रांत […]

Runway 34 Trailer :
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2022 22:14:26 IST

Runway 34 Trailer

नई दिल्ली, Runway 34 Trailer अजय देवगुन की डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है. फिल्म में कलाकार काफी दमदार अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. जहां अजय देवगुन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का भाग हैं.

विक्रांत बने अजय

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक दमदार डायलॉग आपके होश उड़ा देंगे और अभिनय को देख कर आप भी खुद को इस फिल्म के लिए न नहीं कह सकेंगे. फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है. जहां अजय देवगन फिल्म में पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका में नज़र आने वाले है.

क्या रहा ख़ास

फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन अपनी को पायलेट रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet singh) के साथ प्लेन उड़ाते दिख रहे हैं. जहां वह बीच रास्ते में मौसम खराब होने के कारण बाहर निकलने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह निकलने में नाकामयाब दिखाई देते हैं और स्थिति अचानक से खराब दिखती है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड रोले में दिखाई दे रहे हैं.

डायलॉग्स ने खींचा ध्यान

3 मिनट के ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग दिखाई दे रहे हैं. अजय देवगन की परफेक्ट डॉयलोग डिलीवरी में आप भी खोते हुए नज़र आएंगे. अजय देवगन की भूमिका इस फिल्म में कुछ-कुछ दृश्यम जैसी दिखाई देती है. अजय की भूमिका काफी रहस्मयी और डार्क कहें तो कोई दो राय नजर नहीं आएगी.

कौन कौन है फिल्म का भाग

फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगुन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी और अंगीरा धर नज़र आ रहे हैं. फिल्म से यूट्यूब स्टार कैरी मिनाटी अपना बॉलीवुड कैमियो करने जा रहे हैं. जहां ट्रेलर में तो उनका किरदार कुछ दिखाई नहीं दिया लेकिन उनके भी फैंस इस पल का इंतज़ार कर रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!