Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saba Azad: थेरेपी का सुझाव देने वाले लोगो पर सबा का पलटवार, ट्रोल्स पर सबा आज़ाद की हुई चुप्पी खत्म

Saba Azad: थेरेपी का सुझाव देने वाले लोगो पर सबा का पलटवार, ट्रोल्स पर सबा आज़ाद की हुई चुप्पी खत्म

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें रैंप पर उछल-कूदकर डांस करता देख लोग हैरान हैं। सबा ने रैंप पर गाना भी गाया, लेकिन लोग उससे इंप्रेस नहीं हुए। लोगों ने किए भद्दे और बेहूदे कॉमेंट सबा आजाद को इस तरह से डांस […]

saba azad on haters
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2023 14:13:55 IST

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें रैंप पर उछल-कूदकर डांस करता देख लोग हैरान हैं। सबा ने रैंप पर गाना भी गाया, लेकिन लोग उससे इंप्रेस नहीं हुए।

लोगों ने किए भद्दे और बेहूदे कॉमेंट

सबा आजाद को इस तरह से डांस करता देख लोगो को उनका ये अंदाज़ पसन्द नहीं आया। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘ऐसा लग रहा है, इसको माता आ गई है।’ दूसरे ने पूछा, ‘ये कौन सी चाल है भाई?’ कुछ लोगों ने भद्दे कॉमेंट भी किए हैं। किसी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त कहा तो किसी ने दौरा पड़ने की बात भी लिखी है। 37 साल की सबा आज़ाद कौन हैं और क्या करती हैं? क्या आप जानते हैं कि वो सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं बल्कि वो थिएटर डायरेक्टर और म्युजिशियन भी हैं। वो मैडबॉय/मिंक बैंड की मेंबर भी हैं और विदेशों में भी परफॉर्म करती हैं।

उन्हें कई तरह का डांस करना आता है। उन्होंने ओडिसी, क्लासिकल बैले, जैज, लैटिन जैसे डांस फॉर्म के साथ-साथ समकालीन डांस में भी ट्रेनिंग ली है। बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। वाइफ सुजैन खान को तलाक देना और खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट करना… इन वजहों से ऋतिक खूब लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन इस बार सबा ने सारी लाइमलाइट चुरा ली है। उन्होंने रैंप पर कुछ इस तरह से परफॉर्म किया है कि हर कोई इन दिनों हैरान है।

क्यू ट्रोल्स के निशाने पर आयी थी सबा ?

ऋतिक रोशन की टैलेंटेड गर्लफ्रेंड सबा आजाद बीते दिन सुर्खियों में आ गईं, जब लैक्मे फैशन वीक के मंच से उनका एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में सबा परफॉर्मेंस देते-देते मंच पर कूदती नजर आईं। यह देखकर नेटिजन्स तुरंत एक्टिव हो गए और अभिनेत्री को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। ट्रोल्स ने सबा को काफी भला-बुरा कहा, साथ ही ऋतिक की पसंद पर सवाल तक खड़ा कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स सबा को पागल कहते देखे गए। हालांकि, अब खुद सबा ने इन ट्रोल्स पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेटर्स को करारा जवाब देती नजर आई हैं।

सबा के पलटवार

सबा आजाद ने एक और यूजर के कमेंट का जवाब में लिखा , जिन्होंने कॉमेंट द्वारा पूछा था कि क्या आप पागल हैं। सबा ने लिखा, ‘हां जफर!! मुझे वास्तव में ऐसा होना चाहिए, मेरे रास्ते में लगातार भेजी जा रही नफरत के मद्देनजर हर रोज जागते रहना और सोचना कि शायद आज का दिन कल के दिन से बेहतर होगा और मुस्कुराती रही और आगे बढ़ती रही – मुझे पागल होना चाहिए क्योंकि शायद दुनिया वास्तव में आप जैसे लोगों से भरी हुई है, जो अपनी स्क्रीन की सुरक्षा के पीछे बैठकर दुनिया में नफरत के अलावा कुछ नहीं जोड़ते हैं – यही आपकी विरासत है, यही आप पीछे छोड़ने वाले हैं।’

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन