Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sacred Games 2 Saif Ali Khan Look: सेक्रेड गेम्स 2 से सैफ अली खान का दमदार लुक, सिस्टम बदलने के लिए नया खेल खेलने निकला सरताज

Sacred Games 2 Saif Ali Khan Look: सेक्रेड गेम्स 2 से सैफ अली खान का दमदार लुक, सिस्टम बदलने के लिए नया खेल खेलने निकला सरताज

Sacred Games 2 Saif Ali Khan Look: नेटफ्लिक्स डिजीटल पर प्रसारित होने वाले सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 का नया पोस्टर जारी हुआ है. सेक्रेड गेम्स 2 के इस पोस्टर में सैफ अली खान सरताज सिंह के अवतार में नजर आ रहे है. सेक्रेड गेम्स 2 में सैफ अली खान सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं.

Saif Ali Khan as Sartaj Singh look from sacred games 2 out see sacred games 2 posters
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2019 15:13:12 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. सेक्रेड गेम्स से अब सैफ अली खान का नया लुक रिवील किया गया है. इससे पहले सेक्रेड गेम्स 2 से नवाजुद्दीन सिद्धीकी का लुक रिवील किया गया था. नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट सेक्रेड गेम्स 2 जल्द ही आने वाली है.  सेक्रेड गेम्स 2 से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सूट – बूट वाले लुक के बाद सैफ अली खान का सरदार लुक में सामने आए हैं. सैफ अली खान का यह लुक नेटफ्लिक्स चैनल से सोशल मीडिया पर एक बेहद दमदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. बता दें कि हाल ही में सेक्रेड गेम्स 2 के सभी लीड कास्ट का ऐलान करते हुए एक टीजर वीडियो जारी किया गया था.

नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म सेक्रेड गेम्स 2 से सैफ अली खान का लुक शेयर किया है. सेक्रेड गेम्स 2 के इस पोस्टर में सैफ अली खान शर्ट पहने और सिर पर पगड़ी बांधें एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आ रहे हैं. सेक्रेड गेम्स 2 के इस नए पोस्टर के साथ एक दमदार कैप्शन भी लिखा हुआ है. कैप्शन में लिखा है – अगर सरताज को सिस्टम बदलना है तो खेल तो खेलना ही होगा. सेक्रेड गेम्स से सैफ अली खान के लुक से पहले नवाजुद्दीन का पोस्टर शेयर किया गया था.

सेक्रेड गेम्स 2 के उस पोस्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सूट बूट पहने नजर आ रहे हैं. सेक्रेड गेम्स के इस पोस्टर को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सुद्दीकी ने दमदार कैप्शन भी लिखा है- पिछली बार क्या बोला था गणेश भाई को… औकात… इस पोस्टर और कैप्शन को पढ़कर साफ कहा जा सकता है कि सेक्रेड गेम्स 2 में पिछली सीरिज सेक्रेड गेम्स के आगे की कहानी को दिखाया गया है.

Sacred Games 2 Nawazuddin Siddiqui Look: सेक्रेड गेम्स 2 से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार लुक, सूट-बूट में औकात याद दिलाने लौटा गणेश गायकोंडे

Sacred Games Season 2: जानिए सेक्रेड गेम्स सीजन-2 में गणेश गायतोंडे के तीसरे बाप पंकज त्रिपाठी के बारे में सबकुछ

Tags