Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान ने पैपराजी कल्चर की तारीफ करते हुए कहा ऐसा, हो गई सबकी बोलती बंद

सैफ अली खान ने पैपराजी कल्चर की तारीफ करते हुए कहा ऐसा, हो गई सबकी बोलती बंद

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान अपनी बेहतरीन अदाकारी और खास सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर हैं। वहीं हाल ही में एक्टर एक इवेंट शिरकत की, जहां उन्होंने भारत में पैपराजी के साथ अपने अनुभवों और रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने पैपराजी कल्चर को लेकर अपना एक्सपीरयंस शेयर किया और बताया कि भारतीय पैपराजी […]

Saif Ali Khan, Paparazzi Culture
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2024 17:13:08 IST

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान अपनी बेहतरीन अदाकारी और खास सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर हैं। वहीं हाल ही में एक्टर एक इवेंट शिरकत की, जहां उन्होंने भारत में पैपराजी के साथ अपने अनुभवों और रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने पैपराजी कल्चर को लेकर अपना एक्सपीरयंस शेयर किया और बताया कि भारतीय पैपराजी उनकी प्राइवेट लाइफ में ज़्यादा हस्तक्षेप नहीं करते और वे काफी विनम्र होते हैं।

पैपराज़ी दखलंदाजी नहीं करते

सैफ ने एक दिलचस्प घटना का जिक्र करते हुए कहा, “भारत में पैपराजी बहुत ज्यादा दखलंदाजी नहीं करते। वे समझते हैं और जब उनसे कहा जाता है कि हमें आराम चाहिए, तो वे उसका सम्मान करते हैं। हालांकि जब वे कार में बैठे बच्चे का पीछा करते हैं, तो यह कभी-कभी थोड़ा डरावना हो जाता है। वहीं यह हमारे काम का एक हिस्सा है। यह अमेरिका या इंग्लैंड जैसा नहीं है, जहां आपकी शर्मनाक तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं। भारतीय पैपराजी इस मामले में अलग हैं, उनका मोटिव शर्मनाक तस्वीरों को पोस्ट करना नहीं होता।”

Saif Ali Khan

पैपराज़ी के पास रेट कार्ड

जब सैफ से पूछा गया कि क्या पैपराजी को सेलेब्स द्वारा भुगतान किया जाता है, तो उन्होंने साफ कहा कि कभी-कभी कुछ सेलेब्स पैपराजी को इनवाइट करते हैं और कुछ उन्हें पैसे देकर बुलाते हैं। हालांकि सैफ ने कहा “मेरे परिवार में हममें से किसी ने भी पैपराज़ी को कभी भुगतान नहीं किया है। पैपराजी के पास एक रेट कार्ड होता है और मेरे बच्चों में से एक का नाम उस लिस्ट में काफी ऊपर है।”

वहीं अगर फिल्मों की बात की जाए, तो सैफ अली खान की फिल्म देवरा: पार्ट 1 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकीहै। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों से काफी सराहना मिल चुकी है और सैफ के किरदार की भी खूब तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें:  Devara Movie Review: क्या Jr NTR बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर चला पाएंगे अपना जादू?