Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पहचाना गया सैफ अली खान का हमलावर, पुलिस ने बताया सीढियों से घर में घुसकर की हाथापाई

पहचाना गया सैफ अली खान का हमलावर, पुलिस ने बताया सीढियों से घर में घुसकर की हाथापाई

डीसीपी दीक्षित के मुताबिक हमलावर फायर एस्केप के रास्ते घर में घुसा और हाथापाई के दौरान सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा और वहीं से फरार हो गया।

Saif Ali Khan Stabbed
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 15:05:23 IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और छोटे नवाब सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब तक हुई जांच में आरोपी की पहचान हो गई है। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है।

आरोपी फायर एस्केप के रास्ते घर में घुसा 

डीसीपी दीक्षित के मुताबिक हमलावर फायर एस्केप के रास्ते घर में घुसा और हाथापाई के दौरान सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा और वहीं से फरार हो गया। घटना के वक्त अपार्टमेंट में एक ही आरोपी की हरकत देखी गई। आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इस दौरान जब नौकरानी ने उसे देखा तो उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। उस पर 6 बार चाकू से वार किया गया। पुलिस का मानना ​​है कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। इस हमले में घर का नौकर भी घायल हो गया।

जांच के लिए 15 टीमें बनाई गई

सैफ पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने एक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी से भी पूछताछ की है। इसके अलावा पुलिस ने घर के अन्य नौकरों और स्टाफ से भी पूछताछ की। सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीमों का गठन किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।

ये भी पढ़ेंः- सैफ अली खान पर हमले के बाद बोली करिश्मा – मैं बहुत टाइम से सुरक्षा…

महिला ने बेटे से कराया नाबालिग लड़की का बलात्कार, फिर देह व्यापार की गंदी दलदल…