Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में फिल्मों की असफलता को लेकर सैफ अली खान ने खोला राज़

बॉलीवुड में फिल्मों की असफलता को लेकर सैफ अली खान ने खोला राज़

मुंबई। यह दौर बॉलीवुड के लिए सबसे ज़्यादा खराब नज़र आ रहा है। इस दौरान बॉलीवुड में रिलीज़ होने वाली अधिकांश फिल्मों के हाथ असफलता ही लग रही है, कोई फिल्म विवादों की वजह से तो कुछ फिल्में हल्के कंटेंट एवं रीमेक की वजह से बॉलीवुड में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहीं हैं। फिल्मों […]

विक्रम वेधा की असफलता के बाद सैफ अली खान ने खोला राज
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 08:56:48 IST

मुंबई। यह दौर बॉलीवुड के लिए सबसे ज़्यादा खराब नज़र आ रहा है। इस दौरान बॉलीवुड में रिलीज़ होने वाली अधिकांश फिल्मों के हाथ असफलता ही लग रही है, कोई फिल्म विवादों की वजह से तो कुछ फिल्में हल्के कंटेंट एवं रीमेक की वजह से बॉलीवुड में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहीं हैं। फिल्मों की इन्हीं असफलता को लेकर छोटे नवाब यानि की सैफ अली खान ने अपने विचार रखे हैं, उन्होने फिल्मों के असफल होने के अहम कारण जनता एवं फिल्मी कलाकारों के सामने रखे।

क्या कहा सैफ ने?

हाल ही सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम बेधा के असफल होने के बाद आहत सैफ अली खान ने फिल्मों के असफल होने का ठीकरा कलाकारों के ऊपर ही फोड़ दिया, विक्रम बेधा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सैफ अली खान ने कहा कि, मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी की यह फिल्म भी टिकट काउंटर्स पर भीड़ नहीं जुटा पाएगी। इस बात को कहते हुए सैफ अली खान ने अहम कारण यह बताया कि, फिल्मी कलाकारों की मोटी फीस ही वजह है कि, फिल्में असफल हो रही हैं लीड एकटर्स द्वारा वसूली जाने वाली मोटी फीस फिल्मों के बजट को प्रभावित करती है जिसका सीधा आसर फिल्मों की कमाई पर होता है।

ऐसे बढ़ सकती है फिल्मों की कमाई

सैफ अली खान ने कहा कि भारत की जनसंख्या के हिसाब से केवल दो फीसदी लोग ही टिकट काउंटर पर फिल्मों के लिए पैसे खर्च करते हैं यदि यह दो फीसदी लोग 20 फीसदी में बदल जाएं तो फिल्मों की कमाई अच्छी हो जाएगी और असफल होने के चांस भी कम होंगे।
हम आपको बता दें कि, सैफ अली खान के अनुसार जब लीड एक्टर्स मोटी फीस वसूलते हैं तो टिकट काउंटर पर इसका असर पड़ता है, क्योंकि मोटी फीस वसूले जाने के बाद फिल्मों का बजट प्रभावित होता है साथ ही उसे पूरा करने के लिए टिकट काउंटर पर सेलिंग भी महंगी हो जाती है, जिसके चलते दो फीसदी लोग ही पैसे खर्च करके फिल्में देखना पसंद करते हैं यदि टिकट खिड़की पर टिकट की कीमत कम होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने के लिए पैसे खर्च करेंगे।

हम आपको बता दें कि सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष में रावण के किरदार में नज़र आ रहे हैं, वहीं प्रभास राम के रोल में नज़र आएंगे। रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म सैफ अली खान के लुक के साथ ही अन्य किरदारों के लुक को लेकर विवादों के घेरे मे आ गई है।