Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sajid Khan Saxual Harassment #MeeTo: साजिद खान पर किन-किन महिलाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Sajid Khan Saxual Harassment #MeeTo: साजिद खान पर किन-किन महिलाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Sajid Khan Saxual Harassment #MeeTo : तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर विवाद के बाद मीटू कैंपेन के तहत बॉलीवुड में आलोक नाथ, साजिद खान, कैलाश खेर जैसे कई स्टार्स पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. #Metoo के तहत बॉलावुड के जाने माने फिल्ममेकर साजिद खान पर 4 महिलाओं मॉडल सलोनी चोपड़ा, एक्ट्रेस रेचल वाइट, जर्नलिस्ट करिश्मा और एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. जानिए क्या रहा मीटू के तहत साजिद खान पर लगे यौन शोषण विवाद का पूरा मामला.

Sajid Khan sexual harassment complete details of Sajid Khan sexual harassment controversy on metoo
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2018 13:14:40 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sajid Khan Saxual Harassment #MeeTo विदेशों के बाद अब भारत में भी #MeToo कैंपेन की आग कई बड़े दिग्गजों को अपने लपेटे में लेती जा रही है. नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता के लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद बॉलीवुड के बाद आलोक नाथ, साजिद खान, कैलाश खेर जैसे कई स्टार्स पर अब तक यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री के विवाद के बाद कई महिलाएं मीटू के साथ अपने साथ हुए यौन शोषण से संबंधित आपबीती जाहिर कर रही हैं. वहीं साजिद खान को यौन शोषण आरोप के बाद फिल्म हाउसफुल 4 का प्रोजेक्ट तक छोड़ना पड़ा है. आइए एक नजर ड़ालते हैं साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर…

बॉलीवुड में यौन शोषण के आरोपों की झड़ी लगी हुई है. इनमें से एक नाम है साजिद खान का. साजिद खान पर 4 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं साजिद खान को लेकर दीया मिर्जा, बिपाशा बासु और ईशा गुप्ता जैसी एक्ट्रेस ने भी कई खुलासे किए हैं. #MeToo के तहत साजिद खान पर मॉडल सलोनी चोपड़ा, एक्ट्रेस रेचल वाइट, जर्नलिस्ट करिश्मा और एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

1. अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर सलोनी अरोड़ा का साजिद खान पर आरोप
साजिद खान पर सबसे पहले उनकी अस‍िस्‍टेंट डायरेक्‍टर सलोनी अरोड़ा ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. सलोना अरोड़ा ने साजिद पर एक इंटरव्‍यू के दौरान अश्‍लील सवाल पूछने का आरोप लगाया था. सलोनी चोपड़ा के बाद 2014 में आई फिल्म उंगली एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए.

2. एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट का साजिद खान पर आरोप
रेचेल व्हाइट ने साजिद खान के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आपबीती सुनाते कहा कि सैफ अली खान स्टारर फिल्म हमशक्ल की तीसरी लीड एक्ट्रेस के लिए मेरे पास मेरी एंजेंसी से कॉल आई. इसके बाद उन्होंने बताया कि साजिद खान ने पहली बार फोन पर उनके साथ बदतमीजी की. इतना ही नहीं रेचेल के अनुसार साजिद ने एक बार उनके सीने को भी छुआ था और उनके प्राइवेठ पार्ट्स पर अभद्र टिप्पणी भी की थी. 

3.जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय का साजिद खान पर आरोप
इतना ही नहीं जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय ने भी साजिद खान पर एक इंटरव्यू के दौरान सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे. जर्नलिस्ट करिश्मा ने ट्विटर पर अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखा कि साजिद खान ने एक बाक मुझे इंटरव्यू के लिए अपने घर बुलाया था. इस दौरान वो लगातार अपने प्राइवेट पार्ट के बारे में बात करते रहे मैने उनकी इन बातों तो इग्नोर करती रही. इसके बाद साजिद उठकर कमरे से बाहर अपना DVD कलेक्शन लेने गए और जब वो वापस आए तो उनका प्राइवेट पार्ट पैंच से बाहर था. उस वक्त में वहां से तुरंत उठकर भागने लगा लेकिन उन्होंने मेरा रास्ता रोक कर जबरन स्मूच किया. इसके बाद में साजिद के धक्का दे कर वहां से भाग आई. वो भयानक घटना मुझे आज भी झंझोर कर रख देती है.

4. सिमरन सूरी का साजिद खान पर आरोप
एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने भी साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. सिमरन सूरी ने साजिद पर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिद ने उन्हें ऑडिशन के नाम पर घर बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की थी. सिमरन सूरी के अनुसार साजिद ने ऑडिशन के दौरान उनसे कपड़े उतारने को कहा. और जब उन्होंने कपड़े नहीं उतारे तो साजिद ने उनके टॉप में हाथ घुसा दिया. सिमरन ने बताया कि साजिद खान ने उन्‍हें फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के ऑडीशन के लिए घर बुलाया था.

https://www.instagram.com/p/Bnt4HdpDlxx/?taken-by=simrankaursuri

Nana Patekar Saxual Harassment Case#MeeTo : जानिए नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद में कब क्या हुआ

#MeToo Chitrangada Singh accuses Nawazuddin Siddiqui for not Supporting: चित्रांगदा सिंह बोलीं- जब शोषण हुआ तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नहीं दिया था साथ

Tags