Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salaam Venky: 6 दिन में कितनी हुई फिल्म की कमाई, जान लें कलेक्शन

Salaam Venky: 6 दिन में कितनी हुई फिल्म की कमाई, जान लें कलेक्शन

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्म सलाम वेंकी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फैंस अभिनेत्री की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की कहानी श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रा’ पर आधारित है। इस फिल्म में माँ और बेटे के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2022 22:29:23 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्म सलाम वेंकी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फैंस अभिनेत्री की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की कहानी श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रा’ पर आधारित है। इस फिल्म में माँ और बेटे के अटूट रिश्ते हो दिखाया गया है। आइए जानते हैं फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन।

फिल्म की कमाई

ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स और काजोल और आमिर जैसे सितारों के बावजूद इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई नहीं की है। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन ₹ 0.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई ₹ 2.85 करोड़ हो गई है। हालांकि समीक्षकों की तरफ से फिल्म को काफी सराह गया है। समीक्षकों ने काजोल और विशाल की परफॉर्मेस की जमकर तारीफ की है, साथ ही रेवती के निर्देशन की भी खूब तारीफ़ हो रही है।

कहानी

फिल्म की कहानी दुलर्भ बीमारी से पीड़ित 24 वर्षीय वेंकी (विशाल जेठवा ) और माँ सुजाता ( काजोल) के इर्द-गिर्द घूमती है। वेंकी बीमार होता है और उसे अस्पताल ले जाया जाता है। जबकि अस्पताल से दो सप्ताह पहले ही वह घर गया होता है। वहा वेंकी का कुछ लोगो से परिचय होता है। उनमें से एक उनकी बचपन की दोस्त नंदिनी (अनीत) भी होती है, जिससे वह प्यार करता है। नंदिनी दृष्टिहीन होती है। वेंकी का ध्यान सुजाता और छोटी बहन (रिद्दी कुमार) रखते हैं। दुलर्भ बीमारी के वजह से उसके पिता उसे कभी नहीं अपनाते हैं, इसी वजह से वो सुजाता को तलाक भी दे चुके हैं। वेंकी अपनी बीमारी के चलते इच्छा मृत्यु चाहता है ताकि उसके अंग किसी और के काम आ सके। उसकी इच्छा मृत्यु के लिए उसकी माँ अदालत का दरवाजा खटखटाती है। अब कोर्ट वेंकी को इच्छा मृत्यु देने के लिए राजी होगा या नहीं ये तो फिल्म देख कर ही मालूम होगा।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं