Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salaam Venky: 9 दिसम्बर को रिलीज होगी सलाम वेंकी, मुख्य भूमिका में नजर आएंगी काजोल

Salaam Venky: 9 दिसम्बर को रिलीज होगी सलाम वेंकी, मुख्य भूमिका में नजर आएंगी काजोल

Salaam Venky: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की नई मूवी सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, इस फ़िल्म में काजोल के साथ मुख्य किरदार में नज़र आएंगे विशाल जेठवा। जो कि इस फ़िल्म में काजोल के बेटे का किरदार निभा रहे है। बता दें, इस फ़िल्म का निर्देशन रेविता ने किया है। वह प्रसिद्ध […]

(Salaam Venky)
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2022 14:06:04 IST

Salaam Venky:

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की नई मूवी सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, इस फ़िल्म में काजोल के साथ मुख्य किरदार में नज़र आएंगे विशाल जेठवा। जो कि इस फ़िल्म में काजोल के बेटे का किरदार निभा रहे है। बता दें, इस फ़िल्म का निर्देशन रेविता ने किया है। वह प्रसिद्ध निर्देशक है। ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फ़िल्म में काजोल मां के किरदार में नज़र आएंगी, जिसके बेटे को डीएमडी की बीमारी है। वैसे तो काजोल ऐसे किरदार निभाने से बचती हैं, लेकिन रेविता की स्क्रिप्ट और नरेशन को देखते काजोल इस फ़िल्म को इंकार नहीं कर पाई।

पहले इंकार कर दिया था

इस फ़िल्म की कहानी काफ़ी रोचक होने वाली है, क्योंकि 18 साल बाद रेवती किसी मूवी का डायरेक्शन कर रही है। काजोल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने रेवती की पहले पिक्चर देखी और वह मुझे काफ़ी पसंद आई थी और मेरा तब से मन था कि में इनके साथ मूवी करूं। अब जब मुझे मौका मिला था तो मुझे मां का किरदार निभाना था, जो कि में ज़्यादा तर करने से बचती हूं। लेकिन स्क्रिप्ट सुनने के बाद मैं इस फ़िल्म को मना नहीं कर पाई। मुझे लगता है यह मूवी काफ़ी आगे जाएगी और सेंसेटिव मुद्दो को बारीकी से संभालेगी। एक्ट्रेस ने आगे बताया की उनके कंधो पर काफ़ी जिम्मेदारियां है, उनको इस करैक्टर को निभाने के लिए काफ़ी सहनशीलता से काम लेना पड़ा। ये मूवी 9 दिसम्बर को सिनेमा घरों में आएगी।

आमिर खान भी आएंगे नज़र

काजोल की नई फ़िल्म में अमीर खान भी नज़र आएंगे। आमिर खान ने बताया कि वह काजोल के साथ काफ़ी समय बाद कोई फ़िल्म कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया की ऐसा नहीं कि वह उनके साथ फ़िल्म नहीं करना चाहते है बल्कि वह तो शायद एक बहतरीन स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे थे। जो कि उनको अब मिल गई है और अब वह इस फ़िल्म को ऊंचाई तक लेकर जाएंगे। आमिर खान ने आगे बोला की उनके पास रेवती का फ़ोन आया था और उन्होंने एक बार में हां कर दिया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव