Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salim Khan Birthday: जावेद के साथ से चमकी सलीम खान की किस्मत, जानें इनकी कामयाबी राज

Salim Khan Birthday: जावेद के साथ से चमकी सलीम खान की किस्मत, जानें इनकी कामयाबी राज

मुंबई: सलीम खान हिंदी सिनेमा जगत के स्क्रिप्ट राइटर ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध अभिनेता भी रहे हैं. हालांकि सलीम खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता से की थी. दरअसल अभिनेता सलीम खान 24 नवंबर यानि आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर बहुत सी सुपरहिट […]

Salim Khan Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2023 09:40:31 IST

मुंबई: सलीम खान हिंदी सिनेमा जगत के स्क्रिप्ट राइटर ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध अभिनेता भी रहे हैं. हालांकि सलीम खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता से की थी. दरअसल अभिनेता सलीम खान 24 नवंबर यानि आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर बहुत सी सुपरहिट फिल्में भी लिखी हैं. तो आइये जानते हैं उनसे जुड़ी खास किस्से…

जावेद ने दी सलीम को सलाह

कामयाबी' बनी दीवार, टूटी सलीम-जावेद जोड़ी, अब सालों बाद दोस्त को याद कर  बोले Javed Akhtar- 'हम नाकाम लोग...' - javed akhtar on ended their  partnership with salim khan said jab kaamyaabi

एक्टर्स सलीम और जावेद की मुलाकात ‘सरहदी लुटेरे’ की शूटिंग के समय हुई और जावेद उस जमाने के क्लैपर बॉय थे. फिर जावेद सलीम के पक्के और खास दोस्त बन गए और उन्होंने सलीम को लेखक बनने की सलाह दी थी, और उनकी सलाह पर सलीम ने अभिनय छोड़ दिया. फिर लेखक अबरार अलवी के सहायक भी बन गए. हालांकि जावेद कैफी आजमी के फिर असिस्टेंट बन गए और इसके बाद सलीम और जावेद ने फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की दमदार स्क्रिप्ट लिखी और ये फिल्म सुपर हिट फिल्म रही.

फ़िल्मी जगत को कई सुपर हिट फिल्म मिली

बता दें कि इसके बाद इस जोड़ी ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और कई सुपर हिट फिल्मे दर्शकों के सामने पेश की जैसे- ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘जंजीर’, ‘मजबूर’, ‘हाथ की सफाई’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘चाचा-भतीजा’ और ‘मिस्टर इंडिया’ समेत कई फिल्में हमेशा के लिए यादगार बन गईं. बता दें कि सलीम और जावेद की जोड़ी ने कुल 24 फिल्मों में एक साथ काम किया. बता दें कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये जोड़ी सबसे ज्यादा कामयाब और प्रसिद्ध रही.

Celebs: जिम में वर्कआउट के दौरान मौत को गले लगाया इन फ़िल्मी सितारों ने