Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ लगाया ठुमका, डांस का वीडियो वायरल

सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ लगाया ठुमका, डांस का वीडियो वायरल

सलमान खान ने ये क्लिप अपनी मां के जन्मदिन पर पोस्ट की है. वहीं जिसमें सोहेल सलमा के साथ डांस कर रहे हैं. वह कहते हैं, मैं उनके कदमों से कदम मिलाऊंगा। क्लिप के साथ सलमान ने लिखा, मम्मी हैप्पी बर्थडे... भारत माता, हमारी दुनिया। एक्टर की पोस्ट पर उनके फैंस और तमाम सितारे कमेंट कर उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोहेल ने भी यही वीडियो शेयर किया और लिखा, “हैप्पी बर्थडे मदर इंडिया।

Salma Khan danced with her daughter-in-law on her birthday, dance video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2024 14:51:34 IST

नई दिल्ली: सलमान खान अपनी निजी जिंदगी की बातें फैंस के साथ बहुत ही कम शेयर करते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी मां सलमा से जुड़ी एक खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने मां को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो और फोटो फैन्स के साथ शेयर किए गए हैं. जिसमें वह अपनी सौतेली बेटी हेलेन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

 

जन्मदिन पर पोस्ट की

 

सलमान खान ने ये क्लिप अपनी मां के जन्मदिन पर पोस्ट की है. वहीं जिसमें सोहेल सलमा के साथ डांस कर रहे हैं. वह कहते हैं, मैं उनके कदमों से कदम मिलाऊंगा। क्लिप के साथ सलमान ने लिखा, मम्मी हैप्पी बर्थडे… भारत माता, हमारी दुनिया। एक्टर की पोस्ट पर उनके फैंस और तमाम सितारे कमेंट कर उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोहेल ने भी यही वीडियो शेयर किया और लिखा, “हैप्पी बर्थडे मदर इंडिया।

 

 

हेलेन नजर आ रहे

 

सोहेल खान की पोस्ट पर उनकी भाभी शूरा खान ने दिल वाला इमोजी डालकर अपनी सास पर प्यार बरसाया. अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा “मां”। फिटनेस कोच और चिक्की पांडे की पत्नी डायने पांडे ने भी सलमा खान के जन्मदिन के जश्न के कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कीं। जहां अलवीरा, सोहेल, उनका बेटा अर्पिता और हेलेन नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में सलमा केक काटती नजर आ रही हैं तो दूसरे में हेलेन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

 

बाइक पर बैठे हैं

 

आपको बता दें कि ये बर्थडे पार्टी अर्पिता खान के रेस्टोरेंट में हुई थी. मां के वीडियो से पहले एक्टर ने सलीम के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की थीं. फोटो में सलमान खान पिता सलीम खान की पहली बाइक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में सलमान अपने पिता को देख रहे हैं और दूसरी में वह अपने पिता की बाइक पर बैठे हैं. वहीं तस्वीरों के साथ एक्टर ने लिखा, ”पिताजी की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956”।

 

ये भी पढ़ें: सलमान खान के सबसे बड़े दुश्मन है लॉरेंस, अब बनेगी वेब सीरीज, OTT पर देंख सकते हैं आप