मुंबई: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की खूब खबरें चली थी। इसी बीच लॉरेंस का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद भी मामला नहीं रुका। कभी मेल के जरिए तो कभी लेटर के जरिए कुछ लोगों ने लगतार सलमान खान को मौत की धमकी दी थी। आपको बता दें, लगातार धमकियां मिलने के बाद एक्टर सलमान खान को वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी जा चुकी है। वहीं सलमान ने खुद अपनी तरफ से भी सुरक्षा के जरूरी इंतजाम कर लिया है।
आपको बता दें, सलमान खान ने एक बेशकीमती बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीद ली है। एक्टर सलमान को अक्सर एक आलीशान सफेद कार में सफर करते देखा जाता है। सलमान की यह बेहद महंगी गाड़ी बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है और इसे खासतौर पर सलमान खान ने अपने लिए इम्पोर्ट किया है।
आपको बता दें, सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार की कथित तौर पर B6 या B7 सुरक्षा रेटिंग है। बैलिस्टिक सुरक्षा और 41mm मोटे कांच के साथ B6 हाई पॉवर वाली यह गाड़ी में कई सारे सेफ्टी फीचर्स है। यह गाड़ी अंदर बैठे लोगों को राइफल के शॉट से भी सेफ रखती है। जबकि 78mm मोटे कांच के साथ B7 रहने वालों को armour-piercing राउंड से बचाता है।
आपको बता दें कि पिछले महीने एक न्यूज़ चैनल को लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में भी लॉरेंस सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद बिश्नोई के खास दोस्त गोल्डी बराड़ ने भी सलमान को एक धमकी भरा मेल भेजा था। यह मेल सलमान के पर्सनल असिस्टेंट को भेजा गया था। वहीं सलमान खान के करीबी ने कहा कि जब वह बांद्रा में एक्टर कहीं जा रहे थे तभी इनबॉक्स में उन्होंने एक धमकी भरा ईमेल देखा, जिसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में इसे लेकर शिकायत दर्ज की गई थी।