Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- ’30 तारीख को मारूंगा’

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- ’30 तारीख को मारूंगा’

मुंबई: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक और धमकी मिली है. वहीं इस बार कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा है कि वो एक्टर को 30 […]

Salman Khan Death Threat
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2023 10:49:05 IST

मुंबई: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक और धमकी मिली है. वहीं इस बार कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा है कि वो एक्टर को 30 तारीख को मारेगा. इस नई धमकी भरे कॉल में शख्स ने अपना नाम रॉकी भाई बताया है और साथ ही उसने कहा की वो जोधपुर का गौरक्षक है.

सोमवार रात आया पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल

दरअसल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए जान से मारने की धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार (10 अप्रैल) की रात 9 बजे आया था. इस कॉल के बाद फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, साथ ही कॉलर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है.

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को दी धमकी

इस शंकि भरे कॉल के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. वहीं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में गैंगस्टर ने दावा किया कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इस धमकी के बाद एक्टर को धमकी भरा ईमेल भी आया था. इस ईमेल में लिखा गया था. वहीं सलमान खान को लगातार मिल रही जानलेवा धमकियों को मद्देनजर रखते हुए एक्टर की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि उन्हें वाई प्लस कैटिगिरी की सिक्योरिटी भी दी गई है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के जान सलमान खान ने खुद अपनी सुरक्षा के लिए व्हाइट कलर की एक बेहद एक्सपेंसिव बुलेटप्रूफ कार भी खरीदी है.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’