नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है और उससे पहले शो में खास मेहमानों की एंट्री जारी है. सलमान खान के शो के वीकेंड का वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें फिल्म ‘आजाद’ के लीड एक्टर अमन देवगन और राशा थडानी महफिल में चार चांद लगाते नजर आए. अभिनेत्री रवीना टंडन भी मंच पर मौजूद थीं.
वीकेंड का वार प्रोमो में सलमान खान राशा थडानी और अमन देवगन का मंच पर स्वागत करते हैं. वह उनसे कहते हैं- ‘यह यकीन करना मुश्किल है कि आप लोग हीरो और हीरोइन बन गए हैं और मैं अभी भी उसी जगह पर हूं.’ इसके बाद सलमान खान राशा से कहते हैं कि मैं तुम्हारी बड़ी बहन को बुलाऊंगा. सलमान राशा की मां रवीना को अपनी बहन कहते हैं और एक्ट्रेस का स्वागत करते हैं.
View this post on Instagram
लेटेस्ट प्रोमो में अमन देवगन और राशा थडानी सलमान खान को अपनी आने वाली फिल्म आज़ाद के गाने फिरंगी के स्टेप्स सिखाते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद राशा और अमन रवीना और सलमान के साथ एक गेम खेलते हैं. इस दौरान सलमान और रवीना ‘प्यार दिलों का मेला है’ गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा सभी कलाकार एक साथ मंच पर ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर डांस करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को टेलिकास्ट किया जाएगा. फिनाले एपिसोड रात 9 बजे शुरू होगा और करीब 3 घंटे तक चलेगा. दर्शक कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शो के लाइव फिनाले एपिसोड का लुत्फ उठा सकेंगे. ‘बिग बॉस 18’ का विनर बनने वाले कंटेस्टेंट को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा।
Also read…