Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेस 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान खान ने किया कथक तो ऑडियंस की सांसे गई थम

रेस 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान खान ने किया कथक तो ऑडियंस की सांसे गई थम

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले 'डांस दीवाने' शो में रेस 3 के एक्टर सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस पहुंची. जहां दोनों ने मिलकर खूब धमाल मचाया. इस शो में माधुरी दीक्षित जज हैं. बता दें फिलहाल इस एपिसोड का फिलहाल प्रसारण नहीं हुआ है.

dance deewane for race 3 promotion
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2018 10:38:33 IST

मुंबई. बॉलवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रेस 3 के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. रेस 3 के प्रमोशन के चलते सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एक डांस शो में पहुंचे, जहां दोनों ने मिलकर खूब धमाल मचाया. इस शो में पहुंचे सलमान खान का एक वीडियो देखकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे. सलमान खान ने डांस शो में एक कंटेस्टेंट के साथ मिल कर खूब ठुमके भी लगाएं. बता दें सलमान खान के साथ रेस 3 में अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेसी शाह भी हैं. इस फिल्म को रेमो डेसूजा ने डायरेक्ट की है.

इनखबर टीम के पास वीडियो मौजूद है जहां सलमान खान ने डांस दीवाने शो में खूब मस्ती की. शो के ऑडिशंस में आई एक लड़की ने गजब का डांस किया जिसे देखकर सलमान खान अपनी सीट पर बैठकर डांस करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ बाद में किक के गाने पर भी डांस किया. सलमान खान के साथ जैकलीन भी शो में पहुंचीं. जहां उन्होंने कंटेस्टेंट से कुछ सवाल जवाब किए. इसपर सलमान खान ने जैकलीन पर चुटकी भी ली.

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो में जज माधुरी दीक्षित हैं. साथ ही दो अन्य डांसर जज भी हैं जो इस शो के जरिए इंडिया के डांस दीवानों को टीवी पर आने का एक मौका दे रहे हैं. यह शो हाल में ही शुरू हुआ है जिसकी टीआरपी अभी सी काफी अच्छी जा रही है. खैर अभी इस शो का प्रसारण नहीं हुआ है. ये वीडियो शूट के दौरान की है. इस शो की खासियत ये है कि इसमें किसी भी उम्र के लोग अपना टैलेंट दिखा सकते हैं.

Photos: निक के साथ डिनर डेट पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा हुईं कैमरे में कैद, लिंकअप की आ रही हैं खबरें

…तो क्या अरबाज खान की सट्टेबाजी की लत से परेशान होकर मलाइका अरोड़ा ने दिया था तलाक !

Tags