Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर प्रेम बनेंगे सलमान खान, सूरज बड़जात्या ने किया टाइटल का ऐलान

एक बार फिर प्रेम बनेंगे सलमान खान, सूरज बड़जात्या ने किया टाइटल का ऐलान

मुंबई: जब भी प्रेम नाम का जिक्र होता है तो सबसे पहले बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान खान का चेहरा सामने आता है। प्रेम नाम सलमान खान के लिए बेहद ख़ास है। जब भी सलमान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी साथ में आती है, तो स्क्रीन पर जादू होना तो संभव हैं। एक इंटरव्यू […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2022 22:14:33 IST

मुंबई: जब भी प्रेम नाम का जिक्र होता है तो सबसे पहले बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान खान का चेहरा सामने आता है। प्रेम नाम सलमान खान के लिए बेहद ख़ास है। जब भी सलमान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी साथ में आती है, तो स्क्रीन पर जादू होना तो संभव हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बताया था कि वह सलमान खान के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं और वह जल्द ही उनके पसंदीदा स्टार सलमान खान के साथ काम करने वाले हैं। लेकिन इन सबके बीच जिस चीज से आपके चेहरे पर ख़ुशी आएगी वह ये है कि सलमान किसी और नहीं, बल्कि ‘प्रेम’ के किरदार में फिर जादू दिखाएंगे। इस बात का जिक्र खुद सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने किया है। साथ ही सलमान खान ने इस फिल्मं का टाइटल भी तय कर लिया है।

ये होगा टाइटल

सलमान खान, सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही थी। दोनों ने मजाक में कहा, ‘प्रेम जरुर लौटेगा। इन्होने पिक्चर का टाइटल का ऐलान भी कर दिया है, जोकि ‘प्रेम की शादी है’। ऊंचाई की स्क्रीनिंग के दौरान खुद सूरज बड़जात्या ने भी ये खुलासा किया है।

वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इसके साथ ही वे ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं। बात करें फिल्म भाईजान की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है। अब सलमान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक और अभिनेता को विलन के रोल में कास्ट करने जा रहे हैं जो कि जगपति बाबू होंगे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव