Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Look Celebrity Reaction: भारत से सामने आए सलमान खान के नए लुक ने जीता बॉलीवुड सितारों का भी दिल

Salman Khan Bharat Look Celebrity Reaction: भारत से सामने आए सलमान खान के नए लुक ने जीता बॉलीवुड सितारों का भी दिल

Salman Khan Bharat Look Celebrity Reaction: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म भारत के इस नए पोस्टर में सलमान खान 60 साल के बुजुर्ग के लुक नजर आ रहे हैं. फिल्म अली अब्बास जफर की फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा. बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

Salman Khan stunning look of an old man in Bharat poster wins the celebrities heart
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2019 13:17:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत के पोस्टर में सलमान खान का नया लुक सामने आया है. फिल्म के नए पोस्टर में सलमान खान का 60 साल के बुजुर्ग का लुक रिवील किया गया है, जिसे फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी को चौंका दिया है. सलमान खान का यह डैशिंग बुजुर्ग अवतार फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी दिल जीत रहा है. बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हो रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को आउट किया जाएगा.

सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. जल्द ही फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है.इससे पहले सलमान खान ने भारत से अपना नया लुक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिदंगी रही है. थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

इस लुक से पहले कैटरीना कैफ ने कल भारत ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी भी सांझा की थी. सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि भारत फिल्म का ट्रेलर आने वाले 10 दिन के अंदर रिलीज होगा.  इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है.  इस टीजर में सलमान खान के कई रुप देखने को मिले थे, लेकिन कैटरीना इस टीजर में कही भी नजर आईं.

Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction: भारत में 60 साल के बुजुर्ग के लुक में भी सलमान खान ने जीता दिल, फैन्स बोले- शानदार भाईजान

Salman Khan Bharat First Look: भारत के सेट से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक, 60 साल बुजुर्ग बने हैं दबंग खान

Tags