Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss Winners List: किसके सिर सजेगा ‘बिग बॉस 11’ का ताज, आम से खास ये हैं अब तक के 10 विजेता

Bigg Boss Winners List: किसके सिर सजेगा ‘बिग बॉस 11’ का ताज, आम से खास ये हैं अब तक के 10 विजेता

Salman khan Bigg boss 11 grand finale : 14 जनवरी को सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले होगा. इस दिन ऐलान हो जाएगा कि कौन होगा इस सीजन का बॉस. शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा ये है टार प्रबल दावेदार. इसके अलावा बिग बॉस के सभी सीजन के विजेता कौन कौर रहे हैं राहुल रॉय से लेकर कॉमन मैन मनवीर गुज्जर की यहां मिलेगी लिस्ट.

Salman khan Bigg boss 11 grand finale
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2018 19:15:19 IST

नई दिल्ली: 4 जनवरी को बिग बॉस 11 का फिनाले है. सलमान खान का ये शो वैसे तो हर सीजन में ही धमाकेदार रहता है और ये सीजन भी कुछ ऐसा ही रहा. अब सभी निगाहें इस बात पर टीकी हैं कि किसके सिर सजेगा बिग बॉस 11 का ताज. फिलहाल शो में चार प्रतिभागी हैं. विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, हिना खान और पुनीश शर्मा और हर प्रतिभागी एक दूसरे को कड़ा मुकाबला दे रहा है. तो ये तय कर पाना अभी थोड़ा मुश्अकिल होगा कि कौन होगा इस सीजन का बॉस. फिलहाल तो चलिए हम नजर पीछे दौड़ाते हैं और देखते हैं कि अभी तक बिग बॉस का ताज किसके किसके हिस्से में आया है. तो बात पहले पिछले सीजन की करते हैं यानी बिग बॉस सीजन 10 की.

बिग बॉस सीजन 10 विजेता (2017) मनवीर गुज्जर

पहली बार किसी कॉमन मैन ने बिग बॉस के मंच पर आकर जीत हासिल की. पेश के खुद को किसान बताने वाले मनवीर गुज्जर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने साथ ले गए. नोएडा के रहने वाल मनवीर उर्फ मनोज कुमार ने इस मंच पर आकर करोड़ों का दिल जीत लिया.

बिग बॉस सीजन 9 विजेता (2016) प्रिंस नरूला

पेशे से मॉडल और टीवी का हैंडसम चेहरा प्रिंस नरूला. प्रिंस ने बिग बॉस सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया. दर्शकों ने प्रिंस को काफी प्यार दिया. साल 2015 में प्रिंस ने एम टीवी रोडीज का खिताब भी अपने नाम किया, इसके अलावा splitsvilla के भी प्रिंस विजेता रहे हैं

बिग बॉस सीजन 8 विजेता (2015) गौतम गुलाटी

छोटे पर्दे के शो दिया और बाती से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले गौतम गुलाटी बिग बॉस सीजन 8 के विजेता रहे हैं. गौतम ने शार्ट फिल्म ‘डरपोक’ में बेहतरीन भूमिका निभाई. इसके अलावा फिल्म ‘अजहर’ में वो रवि शास्त्री का रोल निभाते दिखाई दिए.

बिग बॉस सीजन 7 विजेता (2013) गौहर खान

मॉडलिंग से लेकर बड़े पर्दे पर गौहर खान ने हाथ आजमाया है. बिग बॉस सीजन 7 की वो विजेता रही हैं और दर्शकों ने उन्हों काफी प्यार दिया. फिल्म ‘राकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर’ में वो रणबीर कपूर के साथ नजर आईं. इसके अलावा इशकजादे, बेगमजान जैसी बेहतरीन फिल्मों में उन्होंने काम किया है.

बिग बॉस सीजन 6 विजेता (2012) उर्वशी ढोलकिया

बिग बॉस सीजन 6 का खिताब अपने नाम करने वाली उर्वशी ढोलकिया को धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी के’ में कौमोलिका के रोल से पहचान मिली. फिलहाल तो उर्वशी ने पर्दे से दूरी बना ली है.

बिग बॉस सीजन 5 विजेता (2011) जूही परमार

छोटे पर्दे पर अपने बेहतरीन अभिनय से पहचान बनाने वाली जूही परमार ने बिग बॉस सीजन 5 का खिताब अपने नाम किया. साल 2009 में उन्होंने टीवी के एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की और अब दोनों तलाक लेने जा रहे हैं.

बिग बॉस सीजन 4 विजेता (2010) स्वेता तिवारी

बिग बॉस का खिलाब जीतने वाली पहली महिला स्वेता तिवारी रहीं. उन्होंने सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया. भोजपूरी फिल्मों में नाम कमाने वाली स्वेता ने कई धारावाहिक में काम किया फिलहाल को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है और वो उसकी देखभाल में लगी हैं.

बिग बॉस सीजन 3 विजेता (2009) बिंदू दारा सिंह

बिंदू दारा सिंह को सलमान खान का करीबी कहा जाता है. बिग बॉस सीजन 3 में जीत हासिल कर उनकी पॉपुलैरिटी में चारचांद लग गया. बिंदू, दारा सिंह के बेटे हैं और वो कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. पंजाबी फिल्मों में बिंदू ज्यादा पॉपुलर हैं.

बिग बॉस सीजन 2 विजेता (2008) आशुतोष कौशिक

2007 में एम टीवी रोडीज जीतने वाले आशुतोष कौशिक बिग बॉस सीजन 2 के विजेता रहे .आशुतोष फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ में नजर आए इसके अलावा ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ में उनका अभिनय बेहतरीन रहा.

बिग बॉस सीजन 1 विजेता (2006) राहुल रॉय

फिल्म आशिकी से बॉलीवड में कदम रखने वाले राहुल रॉय बिग बॉस सीजन एक के विजेता रहे हैं. राहुल ने शो में काफी बेहतरीन तरीके से खेला, इसके साथ ही फिल्मों में उनकी पॉपुलैरिटी ने शो में उनकी काफी मदद की.

Bigg Boss 11: आसमान में उड़ने का सपना देखने वाली हिना खान को कैसे मिला टीवी का चांस, जाने उनसे जुड़ी ये खासे बातें

बिग बॉस 11: पुनीश शर्मा से जुड़ी जानिए दिलचस्प बात, शादी और उम्र को लेकर क्या बोलें हैं झूठ

 

Tags