मुंबई. सलमान खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान खान अपने 52वें बर्थडे अपने परिवार के साथ ही मनाते दिख सकते हैं. सलमान खान को उनके जन्मदिन पर उनके खास दोस्त और स्क्रीन पर हिट जोड़ीदार शाहरुख खान ने स्पेशल अंदाज में विश किया है. दरअसल शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे. जहां मीडिया ने शाहरुख खान से पूछा कि आप अपने जिगरी दोस्त को क्या कहना चाहते हैं उनके 52वें बर्थडे पर. तभी शाहरुख खान ने बजरंगी भाईजान के लिए गाना गाना शुरू किया. तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार..
शाहरुख खान ने सलमान को सिर्फ विश ही नहीं किया बल्कि उनके लिये गाना भी गया. इसके आगे जब मीडिया रिपोर्टर ने पूछा की आप सलमान खान को गिफ्ट में क्या देना चाहेंगे. उस दौरान बहुत ही मजाकिया लहजे में शाहरुख खान ने जवाब दिया कि सब कुछ तुम्हें ही बता दूं. बता दें शाहरुख खान और सलमान ने कई फिल्में साथ में की है. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया है. खान और शाहरुख खान की कंट्रोवर्सी से भी हर कोई वाकिफ होगा. लेकिन दोनों ने एक टीवी शो में आकर सभी गलतफहमियां दूर कर ली थीं. जिसके बाद दोनों को कई बार मीडिया के सामने ये तक कहना पड़ा था कि हमारे बीच में कुछ नहीं है, और हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. आज भी शाहरुख खान को हर कोई पर्दे पर एक साथ देखना चाहते हैं.
बर्थडे पर सलमान खान अपने फैंस को दे रहे हैं ये खास रिटर्न गिफ्ट
सलमान खान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता, फैन्स बोले-तुम जियो हजारों साल