Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan blackbuck case: सलमान खान पर काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट को गुमराह करने का आरोप, 29 नवंबर को होगी सुनवाई

Salman Khan blackbuck case: सलमान खान पर काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट को गुमराह करने का आरोप, 29 नवंबर को होगी सुनवाई

Salman Khan blackbuck poaching case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल काला हिरण शिकार मामले में अब सलमान खान पर कोर्ट को गुमराम करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए बहस की अगली तारीख 29 नवंबर रखी है. अगर सलमान पर लगा कोर्ट को गुमराह करने का आरोप सही होता है तो उन्हें 7 साल तक की जेल हो सकती है.

Salman Khan accused of misleading the court in blackbuck case
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2018 12:13:22 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Salman Khan blackbuck poaching case काला हिरण मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर पिछले 19 साल से केस चल रहा है. इस बीच गुरुवार को अभिनेता सलमान खान के खिलाफ कोर्ट को गुमराह करने के आरोप पर सुनवाई की गई है. इतना ही नहीं कोर्ट को गुमराह करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने मामले पर बहस की अगली तारीख 29 नवंबर तय की है. सलमान खान पर कोर्ट को गुहराह करते हुए झूठ बोलने का आरोप है. अगर सलमान इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 7 साल तक की जेल हो सकती है.

अभियोजन पक्ष द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अभिनेता ने एक शारीरिक समस्या के आधार पर अदालत में पेश ना होने के लिए कोर्ट को गुमराह किया है. इस आरोप के चलते सलमान खान पर कोर्ट को गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है, जिस पर कोर्ट 29 तारीख को बहस करेगी.

अगर सलमान खान कोर्ट को गुमराह करने के आरोप में दोषी पाए जाते हैं तो उनकी मुसीबतें और भी बढ़ सकती हैं. दरअसल, कोर्ट को गुमराह करने के आरोप में सलमान खान को 7 साल जेल की सजा हो सकती है. इसके साथ ही उन्हें जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि सलमान खान ने कोर्ट में पेश न होने को लेकर आवेदन दाखिल कर कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वो कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं. खबरों की मानें तो उसी दिन सलमान को कश्मीर में बजरंगी भाईजान की शूटिंग करते हुए देखा गया था.

Salman Khan and Katrina Kaif Film Bharat: सलमान खान-कैटरीना कैफ बटवारे के दौर में रखेंगे कदम, पंजाब में होगी भारत के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग

बिग बॉस 12, 25 अक्टूबर एपिसोड 29: कैप्टनसी के तीनों दावेदारों में आज होगा कड़ा मुकाबला, मेघा को हराने की घरवाले करेंगे पुरजोर कोशिश

 

 

Tags