Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: दस का दम में अनिल कपूर ने लिया ऐश्वर्या राय का नाम, सलमान खान के चेहरे पर आई मुस्कान

Video: दस का दम में अनिल कपूर ने लिया ऐश्वर्या राय का नाम, सलमान खान के चेहरे पर आई मुस्कान

अनिल कपूर अपनी फिल्म फन्ने खां का प्रमोशन करने सलमान खान के शो दस का दम में पहुंचे थे. फिल्म में अनिल के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आएंगी. शो पर अनिल अपनी फिल्म में बेबी सिंह उर्फ ऐश्वर्या राय के बारे में जैसे ही बताने लगते हैं जनता तालियां बजना शुरु करती हैं जिसके बाद शो सेट पर सलमान और ऐश्वर्या की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का रोमांटिक धुन बजने लगती हैं जिसे सुन सलमान के चेहरे पर मुस्कान आई.

salman khan smiles when anil kapoor says aishwarya rai name
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2018 14:53:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनिल कपूर,राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म का प्रमोशन करने अनिल सलमान खान के शो दस का दम में पहुंचे. जिसके बाद अनिल अपनी फिल्म के और ऐश्वर्या राय के बारे में बताने लगते है.

अनिल बताते हैं- हमारी लता बेबी सिंह की बहुत बड़ी फैन है. फिल्म में बेबी सिंह है ऐश्वर्या राय जी. ये सुनने के बाद शो में बैठी जनता तालियां बजाने लगती हैं. जिसके बाद अनिल बोलते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन और फिर सलमान खान के चेहरे पर हल्की से मुस्कान नजर आती है जिसके बाद बैकग्राउंड में सलमान और ऐश्वर्या की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना बजने लगता है.

ऐश्वर्या का नाम सुनते ही सलमान के चेहरे की हंसी और हम दिल दे चुके सनम का गाना सुन फैंस को भी उन दोनों की लवस्टोरी याद आ गई होगी. संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम सलमान और ऐश्वर्या की लवस्टोरी को नई उड़ान दी थी. लंबे समय तक सलमान और ऐश्वर्या की लवस्टोरी सुर्खियों में भी रही लेकिन जल्द ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

सलमान और ऐश्वर्या राय की लवस्टोरी के आज भी चर्चे होते हैं. ऐश्वर्या का नाम सुनते ही सलमान के चेहरे पर मुस्कुराहट लोगों से छुपी नहीं है. दोनों अब दोस्त नहीं है और बॉलीवुड पार्टीज या किसी इवेंट में अगर इनका आमना सामना हो भी जाए तो दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते है.

https://www.instagram.com/p/BlqTpfTlSyj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Race 3 Ek Galti Song: जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान का रोमांटिक सॉन्ग एक गलती रिलीज

Fanney Khan Promotion: सलमान खान के शो दस का दम में नहीं पहुंचीं ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर ने अकेले की शिरकत

Tags