बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपने भांजे आहिल शर्मा का तीसरा बर्थडे मनाया. सलमान खान ने भांजे का बर्थडे पूरे परिवार के साथ मनाया. बता दें कि आहिल शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के बेटे हैं. आहिल शर्मा के बर्थडे की थीम एवेंजर्स पर रखी गई थी. तो ऐसे में आहिल शर्मा का केक सुपरहीरो के कैरेक्टर्स में बना हुआ था. साथ ही आहिल शर्मा की बर्थडे पार्टी में सब बड़े सितारें नजर आए. वहीं अपने भांजे आहिल के बर्थडे पर तीनों मामा सलमान खान, सुहैल खान और अरबाज खान ने इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
आहिल शर्मा के बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में शनिवार शाम अहिल शर्मा का तीसरा बर्थडे मनाया गया. इस मौके की सबसे खास वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान डोनल्ड डक के साथ डांस कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bvn9nv5gW79/?utm_source=ig_embed
सलमान खान के फार्महाउस में आहिल के बर्थडे के सेलिब्रेशन के लिए खास व्यवस्था की गई थी. आहिल शर्मा के पिता आयुष शर्मा ने फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू की था. ये फिल्म सलमान खान के प्रोडकेशन के बैनर तले ही नहीं हैं. फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे. लेकिन फिल्म लोगों के बीच कुछ खाल कमाल नहीं दिखआ पाई.
https://www.instagram.com/p/BvqjMMyh1y_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
इसके अलावा सलमान के ही प्रोडकेशन के बैनर तले एक और फिल्म बनी है जिसका नाम है नोटबुक. इस फिल्म में जहीर इकबाल और प्रिनूतन बहल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के गाने सलमान खान ने गाए हैं.
https://www.instagram.com/p/Bvn8oRlgJa3/?utm_source=ig_embed
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म भारत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर और अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bvqm7qXgIV-/
वहीं सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग भी जल्द शूरु होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनक्षी सिंहा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं और साथ ही इस फिल्म में विलन की भूमिका दक्षिण सिनमा के जानेमाने एक्टर सुदीप नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/BvovTOIAlxl/
https://www.instagram.com/p/Bvn8oRlgJa3/
https://www.instagram.com/p/Bvn6-rXgyjQ/
NoteBook Movie Review: बिना मिले प्यार की अनोखी कहानी है जहीर इकबाल – प्रनूतन बहल की नोटबुक