Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Handsome Photo: भारत रिलीज से पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका, सफेद कुर्ते में लग रहे बेहद हैंडसम

Salman Khan Handsome Photo: भारत रिलीज से पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका, सफेद कुर्ते में लग रहे बेहद हैंडसम

Salman Khan Handsome Photo: सलमान खान ने हाल ही में फिल्म भारत की शूटिंग खत्म की है. इस समय को दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. भारत की शूटिंग के दौरान की सलमान खान की एक फोटो अतुल अग्निहोत्री ने शेयर की है जिसमें सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

Salman Khan Handsome Photo
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2019 11:56:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. दबंग 3 के सेट से उनकी एक से बढ़कर एक हैंडसम फोटो सामने आ रही है. फिलहाल सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से सलमान खान की एक हैंडसम फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान खान सफेद कुर्ते के साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. सलमान खान की ये फोटो भारत के शूटिंग के दौरान की है. 

सलमान खान ने दबंग 3 से पहले भारत की शूटिंग खत्म की थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और तबु नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं जो कि ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को सामने आएगा. हाल ही में फिल्म का दमदार टीजर रिलीज हुआ जिसने सलमान खान के लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया.  

https://www.instagram.com/p/Bv5mwg2g64L/

सलमान खान ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दबंग 3 के टाइटल ट्रैक हुड दबंग से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस गाने की शूटिंग मध्यप्रदेश में नर्मदा नदीं के घाट पर हुई हैं. सलमान खान का इस फिल्म में वही पुराना अंदाज देखने को मिलेगा जो कि उनकी फिल्म दबंग और दबंग 2 में मिला था. 

सलमान खान के बाद फिल्म की अभि्नेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान सलमान खान को ज्वाइन किया. फिल्म में सोनाक्षी रज्जो की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म से उन्होंने भी अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. 

दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. हाल ही में प्रभु देवा के साथ भी सलमान खान की एक फोटो सामने आई थी. दबंग 3 दिसंबर में रिलीज होगी जैसा की चर्चा है हालांकि अभी मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट की कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं की है.

Salman Khan Dabangg 3 Song Hud Hud First Look: दबंग 3 के गाने हुड हुड दबंग से सलमान खान ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक, चुलबुल पांडे का दिखा वही डैशिंग अंदाज

Salman Khan Dabbang 3 Controversy: दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने महेश्वर में शिवलिंग का किया अपमान, भाजपा हुई हमलावर

Tags