बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 1 दिसंबर को मुंबई में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की अंतिम रिसेप्शन पार्टी हुई. इस रिसेप्शन पार्टी में ज्यादातर बॉलीवुड के सभी जाने-माने सितारों ने शिरकत की जिनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ भी शामिल थीं. वहीं सलमान खान दीपवीर के रिसेप्शन पार्टी में नदारद रहे. बीते शनिवार को जब दीपिका और रणवीर की अंतिम रिसेप्शन पार्टी हुई तो उस समय सलमान खान अपने दोस्त कुणाल और दिव्या की शादी अटैंड करने थाईलैंड गए थे. सलमान खान ने इस मैरिज पार्टी में कमाल खान के साथ परफॉर्म भी किया.
रविवार को कुणाल और दिव्या की शादी थाईलैंड के फुकेट में हुई. इस शादी में सलमान को आमंत्रित किया गया था. शादी में शरीक होने के लिए सलमान खान सिंगर कमाल खान के साथ फुकेट पहुंचे. शादी के दौरान सलमान खान और कमाल खान ने स्टेज फरफॉर्मेंस किया. इस दौरान सलमान खान ने सिंगर कमाल खान के साथ जब प्यार किसी से होता है फिल्म का ओ ओ जाने जाना… गीत भी गाया. इस गाने की कुछ लाइन गाने के बाद सलमान खान ने डांस किया. सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान डांडिया करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में सलमान खान दूल्हे कुनाल और दिव्या के साथ खड़े हैं.
https://www.instagram.com/p/Bq7EtZ2g2sI/
गौरतलब है सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी भारत की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में भारत के सेट से सलमान खान और कैटरीन कैफ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फिल्म भारत की शूटिंग इन दिनों पंजाब में हो रही है. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं उनके अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही और आशिफ शेख जैसे जाने माने कलाकार रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे. भारत मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.
Salman Khan Katrina Kaif Bharat: भारत की शूटिंग के दिल्ली पहुंचे सलमान खान कैटरीना कैफ, देखें वीडियो
https://www.instagram.com/p/Bq7P31qnRVF/