Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती पर बोले सलमान खान- बिना फिल्म देखे किसी की भावना को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं

पद्मावती पर बोले सलमान खान- बिना फिल्म देखे किसी की भावना को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने लीडरशिप समिट में कहा कि पत्रकारों ने मेरी बोरिंग जिंदगी को काफी इंट्रेस्टिंग बना दिया है. लेकिन सच्चाई यह हैं कि मेरी जिंदगी काफी बिजी है साथ ही इस मीडिया ने 30 सालों से मुझे काफी मिसअंडरस्टैंड किया हैं. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने विवादित फिल्म पद्मावती पर खुलकर बात की है. साथ ही सलमान खान ने कहा हैं कि धर्म नाम की कोई चीज नहीं होती है. दुनिया में बस इंसानियत होती हैं.

पद्मावती पर बोले सलमान खान
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2017 18:40:11 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जो आजकल अपनी फिल्म टाइगर जिन्दा है की प्रमोशन और बिग बॉस 11 की शूटिंग में बिजी चल रहै है. सलमान खान ने लीडरशिप समिट में कहा मेरी जिंदगी बोरिंग है और मेरी जिंदगी में समय की बहुत कमी है मेरी लाइफ बहुत बिजी हैं लेकिन पत्रकारों ने मेरी जिंदगी को इंट्रेस्टिंग बना दिया है .30 सालों से मुझे मिसअंडरस्टैंड किया गया है. सलमान खान ने ये बात हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट कहीं जहां सलमान खान बतौर मेहमान के रूप आए है. इस समिट में सलमान खान ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले हैं.

लीडरशिप समिट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कहा, किसी को भी काम देने के लिए इस्तेमाल करना और शोषण करना अमानवता है. वहीं सलमान खान ने विवादित फिल्म पद्मावती पर खुलकर बात की और कहा कि बिना फिल्म देखें आप फैसला नहीं कर सकते की फिल्म खराब है या किसी की भावना को आहत करती है  ऐसा करना किसी के लिए भी न्यायपूर्ण नहीं है . और किसी फिल्म का विवादों में आने से काफी नुकसान होता है, विवाद के कारण लोग काफी पेनिक हो जाते है .

जब सलमान से पूछा गया की एक एक्टर के नाते आपका काम क्या है? जिसका सलमान ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया कि एक एक्टर को अपने काम से न केवल अपने फैंस को खुश करना होता है बल्कि जो आपके फैंस नहीं है उन्हें भी अपना फैंस बनना होता हैं.सलमान खान ने कहा की धर्म जैसी कोई चीज नहीं होती है मेरे पिता मुस्लिम है और मेरी मां हिन्दू हैं. मेरा मानना है कि हम सब इंसान है और मैं अपने आपको मुस्लिम और हिन्दू ना मानकर इंसान मानता हू. बॉलीवुड में हम सब मिलकर काम करते हैं. सबको एक समान रूप से देखा जाता है चाहे वह किसी भी धर्म से हों बॉलीवुड में कोई हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई नहीं होता है सब एक ही होते हैं. सलमान ने कहा जब कोई कलाकार मीडिया में कोई टिप्पणी करता है तो उस मुद्दे को मीडिया कई बार गलत तरीके से पेश करती है. जो कि किसी भी व्यक्ति की छवि को चंद मिनटो में खराब कर देती है.

ये भी पढ़ें

अमिताभ-शाहरुख, सलमान-ऐश्वर्या के साथ आप भी ले सकेंगे सेल्फी, दिल्ली के मैडम तुसाद में कल से Entry शुरू

फिल्म पद्मावती के गाने पर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने किया घूमर

Tags