Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan On Threat: धमकी मिलने के बाद सलमान का चौंकाने वाला बयान, बोले-‘मैं सबका भाईजान नहीं’

Salman Khan On Threat: धमकी मिलने के बाद सलमान का चौंकाने वाला बयान, बोले-‘मैं सबका भाईजान नहीं’

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक इंटरव्यू के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है. इन धमकियों के देखते हुए अभिनेता सलमान खान अब कड़ी सुरक्षा में रहने लगे हैं. कल बुधवार की रात फिल्मफेयर के […]

Salman Khan On Death Threat
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2023 13:55:53 IST

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक इंटरव्यू के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है. इन धमकियों के देखते हुए अभिनेता सलमान खान अब कड़ी सुरक्षा में रहने लगे हैं. कल बुधवार की रात फिल्मफेयर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे.

Filmfare Awards 2023: Salman Khan challenged the new stars, said - we five will not tired - सलमान खान ने नए स्टार्स को किया चैलेंज, कहा- हम पांच नहीं थकेंगे

पिछले कुछ दिनों में सुपरस्टार सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बारे में एक्टर ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया. लेकिन कल रात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान में सलमान खान से धमकी को लेकर सवाल किया गया. एक रिपोर्टर ने एक्टर से धमकी मिलने को लेकर सवाल पुछा, जिसको सलमान खान ने इग्नोर कर दिया.

Salman Khan To Host 68th Filmfare Award, Ceremony To Be Held On THIS Date:  Details Inside

धमकी को लेकर सलमान से किया सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान खान से सवाल पूछा गया कि आप पूरे भारत के भाईजान हो, आपको जो धमकियां मिलती हैं…” इतना कहने के बाद ही सलमान खान ने जवाब देना शुरू कर दिया. एक्टर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि में पूरे भारत के भाई जान नहीं हैं. किसी के जान भी हैं. बहुत सारों की जान भी हैं.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर सलमान खान मजाकिया अंदाज में नज़र आए. साथ ही एक्टर ने कहा, “भाईजान केवल उनके लिए हैं जो कि भाई हैं, जिनको हम बहन बनाना चाहते हैं.” सलमान खान के इस फनी जवाब से वहा मौजूद सभी हंसने लगते हैं.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’