उदयपुर. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बिटिया ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी झीलों की नगरी उदयपुर में हो रही है. इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों के साथ-साथ क्रिकेट और राजनीति के भी कई बड़े नाम पहुंचे. खास बात यह रही कि इस समारोह में शामिल होने पहुंचे ज्यादातर मेहमान अपनी जोड़ी (पत्नी, गर्लफ्रेंड) के साथ भी पहुंचे. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ उदयपुर पहुंचे. सल्लु और कैट का एक साथ उदयपुर पहु्ंचना कई सवालों को खड़ा कर गया.
सलमान खान और कैटरीना कैफ कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों के बीच अफेयर की चर्चा भी रही है. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं की. लेकिन एक-दूसरे में दिलचस्पी दोनों की रही है. शनिवार को जब सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ-साथ उदयपुर पहुंचे तो उनके अफेयर की चर्चा एक बार फिर से गर्म होने लगी.
https://www.youtube.com/watch?v=3iqDWkJWqD8
उदयपुर पहु्ंचने पर सलमान खान और कैटरीना कैफ को देखने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही. पुलिस और निजी गार्ड की मदद से उन दोनों को भीड़ के बीच से बाहर निकाला जा सका. बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. दोनों अभी बैचलर लाइफ जी रहे हैं. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक बात और बता दें कि सलमान के साथ कई अभिनेत्रियों के नाम जोड़े गए है.
हालांकि हाल ही में सलमान के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कैटरीना कैफ ने कहा था कि सलमान उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और वो हमेशा रहेंगे। कैट ने आगे कहा, “जब भी मैं अपसेट हो जाती हूं तो वो न जाने कहां से सामने आ जाते हैं। ये बहुत ही चौंकाने वाली बात है क्योंकि ऐसे समय पर मैं किसी से बात नहीं करती और न जाने उन्हें कैसे पता चल जाता है।”