Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने दिखाया सिंगर अरिजीत सिंह को दूसरी बार अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता, जानिए क्यों

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने दिखाया सिंगर अरिजीत सिंह को दूसरी बार अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता, जानिए क्यों

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से अरिजीत सिंह का गाना हटवा दिया. साल 2013 से दोनों के बीच मनमुटाव आ गया था जो कि अभी तक खतम नही हुआ है. एक अवॉर्ड शो में लड़ाई के बाद से अभी तक दोनों के रिश्तों में खटास बरकरार हैं.

Salman Khan replaced Arijit Singh from song Sonakshi Sinha s Welcome To New York
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2018 13:07:42 IST

मुंबई. बॉलीवुड के दंबग सलमान खान और अरिजीत सिंह की लड़ाई जग जाहिर है. सलमान खान ने एक और फिल्म से अरिजीत सिंह का खाना हटवा दिया है. एक अवॉर्ड शो में लड़ाई के बाद से अभी तक दोनों के रिश्तों में खटास बरकरार हैं. साल 2013 के बाद से सलमान की किसी भी फिल्म में अरिजीत सिंह का कोई भी गाना नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ एक गाने के लिए फिल्म मेकर्स ने अरिजीत सिंह को फाइनल किया था. लेकिन फिल्म सलमान खान कैमियो कर रहे है. जब सलमान खान को पता चला की अरिजीत सिंह ने एक गाने का रफ गाना गया है तो सलमान के कहने पर मेकर्स ने अरिजीत सिंह को फिल्म के गाने से निकाल दिया और अरिजीत की जगह पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली को इस गाने के लिए फाइनल किया गया है. 

बता दें कि अरिजीत सिंह मीडिया के सामने कई बार सलमान खान से अपने व्यहार के लिए माफी मांग चुके है. लेकिन दंबग सलमान खान ने जो एक कमिटमेंट कर दी तो फिर वह अपने आप की भी सुनते है. बॉलीवुड में अरिजीत की आवाज सबको काफी पसंद है लेकिन सलमान खान को अरिजीत की आवाज से हो गई है नफरत. वहीं भाईजान के फैंस भी अरिजीत सिंह के गाने को को पसंद नही कर रहे हैं. अरिजीत सिंह का बॉलीवुड के भाईजान को नराज कराना ज्यादा ही भारी पड़ गया है.  अरिजीत सिंह ने सलमान खान से उनकी फिल्म में गाना मांगा था.

सलाखें: सलमान खान को पंजाब के गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, रोकनी पड़ी रेस  की शूटिंग

बाहुबलीमें अपने आइटम नंबर से फैन्स का दिल जीतने वालीं नोरा फतेही का ये हॉट पोल डांस देखा क्या आपने

 

Tags