Inkhabar

Salman Khan की जान को फिर खतरा! आई गैंगस्टर की धमकी

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा मुंबई पुलिस के लिए हमेशा से एक मुद्दा रही है. हाल ही में अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकियां भी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. एक बार फिर उनके सिर पर खतरा मंडराने लगा है. जिसे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2022 16:00:14 IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा मुंबई पुलिस के लिए हमेशा से एक मुद्दा रही है. हाल ही में अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकियां भी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. एक बार फिर उनके सिर पर खतरा मंडराने लगा है. जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सेक्योरिटी बढ़ा दी है.

अब मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद सलमान को X कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी लेकिन अब एक बार फिर प्रोटेक्शन ब्रांच ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर Y+ कैटेगरी में कर दिया है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि मुंबई पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी चांस नहीं लेना चाहती है. अब अभिनेता के पास Y+ कैटेगरी की सुरक्षा रहेगी. सलमान खान के साथ पहले केवल एक हथियार लैस पुलिस गार्ड हमेशा तैनात रहता था लेकिन अब उनकी सुरक्षा को और भी अधिक जटिल कर दिया गया है. इस कारण अब उनके साथ 2 हथियार बंद गार्ड 24 /7 तैनात रहेंगे.

इनकी बढ़ाई 

बता दें, केवल सलमान खान की ही सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है. दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस की सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है. जहां उनके साथ भी दो गार्ड हमेशा तैनात रहेंगे. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि खतरे को देखते हुए पहले भी ये सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती थी लेकिन फिर महाराष्ट्र समीक्षा समिति द्वारा सिक्योरिटी कैटेगरी पर मुहर लगा दी गई. जहां भी अब सलमान खान ट्रैवल करेंगे उनके साथ गार्ड हमेशा रहेंगे. इतना ही नहीं 2 गार्ड अब से उनके घर पर भी तैनात किए गए हैं. उनके परिवार समेत सलमान खान को अब मुंबई पुलिस से रेगुलर प्रोटेक्शन मिलेगा. बता दें, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव