Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान समेत इन सितारों ने विलेन बनकर भी लूटा दर्शकों का दिल

सलमान खान समेत इन सितारों ने विलेन बनकर भी लूटा दर्शकों का दिल

सलमान खान अपनी फिल्मों में गरीब और कमजोर लोगों की मदद करते देखे जाते है. फिल्म टाइगर जिंदा है सलमान खान ने देश के लिए अपनी जान की भी परवाह नही कि था, लेकिन भाईजान अपनी नई फिल्म किक 2 में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. सलमान से पहले बॉलीवुड के कई अभिनेता है जो विलेन के किरदार में निभा चुके है. शाहरूख खान फिल्म बाजीगर में विलेन के किरदार में तो वहीं आमिर खान धूम 3 में विलेन की भूमिका में नजर आ चुके है.

salman khan, shahrukh khan and including these stars play negative role in film but they are real hero
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2018 08:49:42 IST

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर्दे पर अपने रॉबिन हुड के किरदार के लिए जाने जाते है. हाल ही में सलमान की आई फिल्म टाइगर जिंदा है में उनका किरदार बेहद दमदार था. फिल्म में सलमान का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था फिल्म में सलमान का देश भक्ति का किरदार निभाया था. लेकिन इस बार सलमान खान पर्दे पर हीरो का किरदार नहीं बल्कि विलेन का किरदार निभाएंगे. सलमान खान विलेन के किरदार में भी हीरो को मात देते देखे जाएंगे. अमिताभ बच्चन भी कई फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं. उनके विलेन के किरदार को दर्शकों ने भी काफी सराहा हैं.

सलमान खान किक 2 में सलमान खान खलनायक की भुमिका में नजर आएंगे. बॉलीवुड में भाई जान अकेले नहीं है जो पर्दे पर विलेन के किरदार में भी हीरो बन रहे है. बॉलीवुड के किंगखान शाहरूख खान को भी बॉलीवुड में पहचान अपने विलेन के किरदार से ही मिली है. शाहरूख खान फिल्म डॉन मे अपने विलेन का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म बाजीगर फिल्म में शाहरूख खान के विलेन के किरदार को बहुत पसंद किया गया था. आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते है. आमिर ने फिल्म आतंक ही आतंक में विलेन का किरदार निभाया था उसके बाद धूम-3 में आमिर के विलेन के किरदार को काफी पसंद किया था. धूम सीरिज के सभी फिल्मों में फिल्म को विलेन ही हीरो रहे हैं. वहीं संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस फिल्म में एक गुंडे का किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़े

दबंग टूर पर नेपाल चले सलमान खान, कहा स्वैग से स्वागत करने की कर लो तैयारी

Trailer: थ्रिलर, सस्पेंस, लव, रोमांस हर तरह की कहानी का कॉकटेल है रेणुका शहाणे, शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा की स्टोरीज

https://www.youtube.com/watch?v=D8nKOVAsFBs

Tags