Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके लिए गाया ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’, Video वायरल

सलमान खान ने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके लिए गाया ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’, Video वायरल

सलमान खान ने अपने पापा सलीम और मां सलमा के वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके लिए एक खास सरप्राइज दिया है, दरअसल, सलमान खान ने अपनी मम्मी पापा के लिए 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाना गाया है. इस गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो सलमान खान की पार्टी का है जो उन्होंने अपनी बहन अर्पिता की शादी की सालगिराह और मम्मा-पापा की वेडिंग ऐनिवर्सिरी के मौके पर रखा था.

सलमान खान
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2017 14:08:05 IST

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है जल्द ही रिलीज होने वाली हैं, जिसे लेकर सलमान खान लगातार सुर्खियों में बने हुए. इस बीच सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सलमान खान ने हाल में एक बड़ी पार्टी दी थी. इस पार्टी के पीछे दो कारण थे एक तो उनकी बहनअर्पिता की वेडिंग एनिवर्सरी और दूसरा सलमान खान के पापा सलीम और मां सलमा की भी वेडिंग एनिवर्सरी.

इस डबल खुशी के अवसर पर सलमान ने ये इस ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था. अपने पापा और मां की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सलमान खान ने उन्हें एक खास तोहफा दिया है. सलमान खान ने अपने पापा सलीम खान और मां सलमा के लिए एक गाना गाया है. यह गाना है ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’. यह वीडियो उसी फंक्शन के दौरान का है. इस वीडियो को सल्लू भाई के फैन्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सल्लू भाई गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bbo9uebHqYo/?taken

सल्लू भाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सल्लू भाई की बहन अर्पिता खान ने भी पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा है कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि अपने माता-पिता की एनिवर्सरी के दिन हम भी अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने 53 साल पूरे किए और हमने 3 साल.

बता दें कि सल्लू भाई की इस पार्टी में उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं. वहीं सल्लू भाई की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ भी जल्द ही पर्दे पर धमाल माचने आ रही है. आज ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ भी रिलीज हो चुका है. गाने में कैटरीना कैफ और सल्लू भाई काफी कूल अंदाज मे नजर आ रहे हैं.

‘सल्लू की शादी’  Trailer: जब तक ‘भाईजान’ सलमान खान शादी नहीं करेंगे ये लोग भी शादी नहीं करेंगे…

‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ रिलीज, सेक्सी कैटरीना ने सलमान के साथ लगाए गजब के ठुमके

 

Tags