Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गैंगस्टर बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने रोक दी ‘सिकंदर’ की शूटिंग, सता रहा खौफ!

गैंगस्टर बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने रोक दी ‘सिकंदर’ की शूटिंग, सता रहा खौफ!

नई दिल्ली: ‘सिकंदर’ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म पर काफी वक़्त से काम चल रहा है. फिलहाल खबर आ रही है कि सलमान को मिल रही धमकियों के चलते इसकी शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है. बॉलीवुड एक्टर सलमान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2024 12:03:40 IST

नई दिल्ली: ‘सिकंदर’ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म पर काफी वक़्त से काम चल रहा है. फिलहाल खबर आ रही है कि सलमान को मिल रही धमकियों के चलते इसकी शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मार दी गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी गई.

शूटिंग इसी साल ख़त्म होनी थी

सबसे बड़ा सवाल फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर है. ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन जिस तरह से फिल्म की शूटिंग रोकने की खबरें आ रही हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिलीज डेट में भी फर्क पड़ेगा. पहले बताया जा रहा था कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग नवंबर या दिसंबर तक खत्म हो जाएगी. रिलीज को लेकर सलमान के दोस्त ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. ‘सिकंदर’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें बहुत सारे कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीन हैं, जिसके लिए फिल्म के निर्देशक मुर्गदास सलमान से अधिक समय चाहते थे, लेकिन अब यह मुश्किल हो रहा है.

सुरक्षा है ज्यादा जरूरी

सलमान के एक करीबी ने कहा कि भविष्य के लिए कुछ भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अभी सबसे महत्वपूर्ण बात सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा है. इस स्थिति से समझौता नहीं किया जा सकता. सलमान को मिली धमकी के बाद उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा दी जा रही है। सलमान की फिल्म की बात करें तो इसमें सत्यराज, प्रतीक बब्बर, रश्मिका मंदाना समेत कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं।

Also read…

जानें उस रात की पूरी कहानी, जिसमें काले हिरण के शिकार मामले में फंसे सलमान खान?