Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Video: सलमान खान अपने बर्थडे पर फैंस को देंगे ये खास तोहफा,वीडियो शेयर कर किया ऐलान

Salman Khan Video: सलमान खान अपने बर्थडे पर फैंस को देंगे ये खास तोहफा,वीडियो शेयर कर किया ऐलान

Salman Khan Video: सलमान खान के चाहने वालों के लिए भाईजान अपने बर्थडे यानी 27 दिसंबर को खास तोहफा देने जा रहा हैं. इस साल सलमान खान 53 साल के हो जाएंंगे. सलमान कान के फैंस उत्साहित हैं कि भाईजान इस बार अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करेंगे.

salman khan birthday video
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2018 11:57:08 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. भाई जान के फैंस को हर साल इंतजार रहता है उनके बर्थडे का और वो इस खास मौके का जश्न कैसे मनाएंगे ये जानने के लिए भी उनके फैंस उत्सुक रहते हैं.  खबर तो ये आ रही है कि इस बार भी सलमान खान अपने फॉर्म हाउस पर दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपना बर्थडे मनाएंगे. खैर फिलहाल सलमान खान ने अपने बर्थड़े से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को खास तोहफा देने का ऐलान किया है. सलमान खान के क्लोदिंग ब्रांड पर 27 दिसंबर को भारी छूट मिलने वाली है जिसका ऐलान सलमान खान ने एक वीडियो शेयर करके किया है. 

सलमान खान के चाहने वाले उनके इस क्लोदिंग ब्रांड को भी काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं सलमान खान भी कई मौके पर अपने इस ब्रांड की टी – शर्ट पहने नजर आते हैं. अब इस ब्रांड पर सलमान खान एक दिन का भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. मेल से लेकर फीमेल क्लोदिंग पर 27 दिसंबर को हैवी डिस्काउंट मिलेगा जिस दिन सलमान खान का बर्थडे है.     

https://www.instagram.com/p/BrzHM1XgPcl/

आपको बता दें सलमान खान ने हाल ही में भारत की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और दिशा पटानी नजर आएंगी. अली अब्बास के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जफर पहले कर चुके हैं जोकि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और अब भारत से भी सलमान खान के फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीद है. 

Salman Khan To Launch Ashwami Manjrekar: महेश मांजरेकर की बेटी अश्नमी मांजरेकर को लॉन्च करने की तैयारी में सलमान खान

Tiger Zinda Hai in Bhojpuri: टाइगर जिंदा है के भोजपुरी वर्जन टाइगर अभी जिंदा है की शूटिंग शुरू, मई में रिलीज हो सकती है फिल्म

Tags