मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ साल 2025 की धमाकेदार मूवीज में से एक है. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही शानदार कमाई कर ली है. बता दें की फिल्म बजट के कई हद तक पैसा रिकवर कर चुकी है. इसी के साथ जानते हैं कि फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स कितने कीमत पर बिके हैं. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलिज होगी.
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स के लिए साजिद नाडियाडवाला ने अच्छी डील की है. करीब 165 करोड़ रुपये में फिल्म ‘सिकंदर’ की म्यूजिक राइट्स 50 करोड़ और डिजिटल, सैटेलाइट 30 करोड़ में बिकी हैं. फिल्म की रिलीज के बाद इसका मुनाफ देखा जाएगा. फिल्म के पोस्ट थिएट्रिकल नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ के बेस प्राइस में बात पक्की की है. सिकंदर का प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 180 करोड़ रुपये में हुआ है और 80 फीसदी से ज्यादा पैसा की कमाई हो चुकी है. देखा जाए तो फिल्म ने 40 फीसदी से ज्यादा बजट कवर किया है.
एआर मुरुगादॉस के मार्गदर्शन में बनने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. मार्च के लास्ट वीक में रिलीज होने वाली इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
जान बचाने US सुप्रीम कोर्ट पहुंचा आतंकी तहव्वुर राणा, ख़ारिज हुई दलीलें, लटकाकर भेजा जाएगा भारत