Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sam Bahadur: सचिन तेंदुलकर से प्रशंसा मिलने के बाद विक्की ने दी प्रतिक्रिया, तस्वीरें की साझा

Sam Bahadur: सचिन तेंदुलकर से प्रशंसा मिलने के बाद विक्की ने दी प्रतिक्रिया, तस्वीरें की साझा

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर खबरों में हैं। यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक ‘सैम बहादुर’ और विक्की की अदाकारी की जमकर […]

Sam Bahadur: सचिन तेंदुलकर से प्रशंसा मिलने के बाद विक्की ने दी प्रतिक्रिया, तस्वीरें की साझा
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2023 11:58:27 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर खबरों में हैं। यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक ‘सैम बहादुर’ और विक्की की अदाकारी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

बीती रात मुंबई में खेल जगत के दिग्गजों के लिए ‘सैम बहादुर’ की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ फिल्म देखने के लिए शामिल होते नजर आए। ‘सैम बहादुर’ देखने के बाद उन्होंने दिल खोलकर इसकी तारीफ की है। स्क्रीनिंग के दौरान सचिन तेंदुलकर और विक्की कौशल एक साथ पोज देते भी नजर आए। स्क्रीनिंग के बाद अभिनेता ने सचिन के साथ एक फोटो शेयर की है।

अभिनेता ने पोस्ट साझा कर लिखा

विक्की कौशल ने फोटो फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी। मैं ठीक हूं। सचिन तेंदुलकर सर, आपके दयालु शब्दों के लिए आपका धन्यवाद। मैं उन्हें जीवन भर याद रखूंगा।’ ‘सैम बहादुर’ की स्क्रीनिंग में सचिन तेंदुलकर के पहुंचने से विक्की बेहद खुश नजर आए। फैंस को विक्की का ये दिल छू लेने वाला पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने की फिल्म की जमकर प्रशंसा

सचिन तेंदुलकर ने फिल्म देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की। इसके साथ विक्की के अभिनय को भी खूब सराहा। उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं विक्की के अभिनय से बहुत प्रभावित हुआ। वास्तव में ऐसा लगा जैसे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ मौजूद थे। बॉडी लैंग्वेज तारीफ के काबिल थी। यह सभी पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है। हम सभी को अपने देश का इतिहास जानना चाहिए, इसलिए मैं कहूंगा कि ये फिल्म सभी पीढ़ियों को जरूर देखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – http://Results 2023: इन राज्यों में पीएम मोदी ने कीं रैलियां, जानें पिछले बार का हाल