Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वर्कआउट करते हुए सामंथा ने शेयर किया पोस्ट, बीमारी के चलते लिया था ब्रेक

वर्कआउट करते हुए सामंथा ने शेयर किया पोस्ट, बीमारी के चलते लिया था ब्रेक

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस रुथ प्रभु किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में खबरे आईं थी कि अभिनेत्री मायोसाइटिस नाम की ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थी। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी थी। हालाँकि अब उनकी सेहत में सुधार है। अब लंबे ब्रेक के बाद सामंथा […]

Samantha ruth prabhu
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 18:20:37 IST

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस रुथ प्रभु किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में खबरे आईं थी कि अभिनेत्री मायोसाइटिस नाम की ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थी। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी थी। हालाँकि अब उनकी सेहत में सुधार है। अब लंबे ब्रेक के बाद सामंथा ने फिर से काम शुरू कर दिया है। इसी बीच सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो वर्कआउट करती हुई नजर आईं।

वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में सामंथा पुल अप्स करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स सामंथा की तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर कमेंट किया- वेलकम बैक सैम। वहीं दूसरे ने लिखा- आप बेहद स्ट्रांग है।

वरुण के साथ नया प्रोजेक्ट

बता दें कि सामंथा और वरुण पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। दोनों अमेज़न प्राइम में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। यह सीरीज रूसो ब्रदर्स के ग्लोबल सिटाडेल यूनिवर्स का हिस्सा है। सिटाडेल सीरीज के माध्यम से वरुण OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। सामंथा और वरुण के अलावा इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा भी दिखेंगी।

बीमारी की दी थी जानकारी

सामंथा ने कुछ दिन पहले अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया था।इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। इस पोस्ट में एक्ट्रेस हॉस्पिटल में नजर आ रही थीं, वहीं उनके हाथ पर ग्लूकोज चढ़ने की स्ट्रिप लगी हुई थी। इस फोटो के साथ सामंथा ने कैप्शन में एक नोट भी लिखा था। सामंथा ने लिखा – कुछ महीनों पहले मुझे मायोसाइटिस बीमारी के बारे में पता चला। मैं आपसे पहले भी ये बात शेयर करना चाहती थी, लेकिन मुझे वक्त लग गया। अब उनके इस पोस्ट के बाद सब चौंक गए।

इन फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री

सामंथा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो बीते दिनों उनकी फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ में एंट्री हुई है। इतना ही नहीं खबरों की माने तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दो फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक तरह जहां अक्षय कुमार कुमार की फिल्म के साथ अभिनेत्री नजर आएगी तो वहीं दूसरी ओर एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म में नजर आएंगी। एक्ट्रेस इन दिनों रूसो ब्रदर्स के सिटाडेल में अपने रोल की तैयारी कर रही हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त