Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सामंथा ने खरीदा नागा चैतन्य का घर, अपनी मां के साथ रह रही हैं अभिनेत्री

सामंथा ने खरीदा नागा चैतन्य का घर, अपनी मां के साथ रह रही हैं अभिनेत्री

मुंबई: साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु वैसे तो बड़ी सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा है। जी हाँ! फिल्म प्रोड्यूसर मुरली मोहन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सामंथा ने जहां घर लिया है, इससे पहले वो अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रहती […]

Samantha Ruth Prabhu buys house
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 17:25:43 IST

मुंबई: साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु वैसे तो बड़ी सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा है। जी हाँ! फिल्म प्रोड्यूसर मुरली मोहन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सामंथा ने जहां घर लिया है, इससे पहले वो अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रहती थीं। इस घर के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हैं। इस कारण से उन्होंने इसे दोबारा खरीदने का निर्णय लिया।

घर से जुड़ी हैं कई यादें

मुरली आगे कहते हैं कि जब सामंथा और नागा ने अलग होने का फैसला किया था तब उन्होंने इस घर को बेच दिया था। लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की और पैसे जमा किये। फिर उस घर के मालिक से बातचीत की और दोबारा ज्यादा पैसे देकर उस घर को खरीदा लिया, क्योंकि वो वहां रहना चाहती थी। अब वो उस घर में अपनी मां के साथ रह रही हैं।

फैंस को पसंद आया सामंथा का फैसला

फैंस सामंथा के इस फैसले की खूब सरहाना कर रहे हैं और उन्हें सेल्फ मेड और इंडिपेंडेंट वुमन कह रहे हैं। बता दें सामंथा ने लगातार 3 बार पैन इंडिया रिसर्च में मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार के रूप में टॉप पोजीशन हासिल की है।

दोनों के बीच अब भी हैं कनेक्शन

करण जौहर के कॉफी शो में सामंथा ने कहा था कि नागा चैतन्य से अलग होने के बाद मैं काफी टेंस थीं। “वो बहुत कठिन समय था, लेकिन अब काफी हद तक ठीक है। मैं पहले से और भी ज्यादा मजबूत हो गई हूं।” बता दें, एक्ट्रेस ने यह भी एडमिट किया कि उनके और नागा के बीच में आज भी हार्ड फीलिंग्स हैं।

सामंथा ने कहती था, “अगर आप हम दोनों को एक रूम में बंद कर दो तो आपको चाकू-छुरी जैसी नुकीली चीजें छुपानी पड़ सकती है। फिलहाल तो हमारे बीच सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन मुझे आशा है कि वक्त के साथ सब सही हो जाएगा।”

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण