Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sania Mirza का हमसफ़र निकला बेवफा! क्या शोएब मालिक से लेंगी तलाक?

Sania Mirza का हमसफ़र निकला बेवफा! क्या शोएब मालिक से लेंगी तलाक?

Sania Mirza Talaq: इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में निकाह किया था. लेकिन शादी के तकरीबन 12 साल बाद सानिया और शोएब की राहें अलग होने वाली हैं. ख़बरों की मानें तो, दोनों जल्द ही एक दूसरे को तलाक़ दे सकते हैं.   संबंधित खबरें अर्जुन कपूर […]

Sania Mirza का हमसफ़र निकला बेवफा! क्या शोएब मालिक से लेंगी तलाक?
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 16:09:41 IST

Sania Mirza Talaq: इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में निकाह किया था. लेकिन शादी के तकरीबन 12 साल बाद सानिया और शोएब की राहें अलग होने वाली हैं. ख़बरों की मानें तो, दोनों जल्द ही एक दूसरे को तलाक़ दे सकते हैं.

 

शोएब मालिक ने दिया Sania Mirza को धोखा!

ख़बरों के अनुसार, शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से बेवफाई की है. जिसके बाद दोनों अब अलग-अलग घर में रह रहे हैं. बताते चलें, शोएब मलिक और सानिया मिर्जा लो शादी 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में हुई थी. जिसके बाद 15 अप्रैल को लाहौर में वलीमा दिया गया था. दोनों का एक 4 साल का बेटा भी है जिसका जन्म साल 2018 में हुआ था.

Inkhabar

12 साल बाद तलाक

 

एक दौर ऐसा था जब सानिया और शोएब की मोहब्बत की दास्तां ने हर किसी के दिल को लुभा लिया था, लेकिन शादी के 12 साल बाद अब दोनों के राहें अलग होने की खबर आ रही है. इतना ही नहीं, इस खबर को और हवा इसलिए भी मिल रही है क्योंकि सानिया ने हाल ही में एक टूटे-दिल और दर्द भरा पोस्ट साझा किया है.

 

सानिया ने किया पोस्ट

सानिया मिर्जा की इंस्टाग्राम स्टोरी.

सानिया मिर्जा की इंस्टाग्राम स्टोरी.

सानिया मिर्जा ने अपने हाल ही के पोस्ट में लिखा कि- टूटे दिल कहां पर जाते हैं? अल्लाह को ढूंढने के लिए…. अब सानिया का ये टूटे दिल वाला पोस्ट भी इस दरमियान आया है जब हर तरफ दोनों मिया-बीवी के तलाक़ की खबरें छाई हुई हैं.

 

शोएब निकले बेवफा !

बता दें, इस कपल को लेकर तलाक़ की जो अटकलें लगाई जा रही है इसमें किस हद तक सच्चाई है, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी ख़बरें चल रही हैं कि अपने एक टीवी शो के दरमियान शोएब मलिक ने सानिया के साथ धोखा किया है. पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. बहरहाल, दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि कपल ने तलाक की पुरजोर तैयारियां चालू कर दी है.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना