Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Dutt & Aayush Sharma New Film: संजय दत्त के साथ एक्शन करते दिखेंगे आयुष शर्मा, अंडरवर्ल्ड पर बन रही है धमाकेदार फिल्म

Sanjay Dutt & Aayush Sharma New Film: संजय दत्त के साथ एक्शन करते दिखेंगे आयुष शर्मा, अंडरवर्ल्ड पर बन रही है धमाकेदार फिल्म

Sanjay Dutt & Aayush Sharma New Film:संजय दत्त और लवरात्री फेम आयुष शर्मा जल्द ही सिनेमाई पर्दें पर एक साथ नजर आने वाले है. इन दोनों के साथ एक फिल्म बन रही है, जो अगले साल मई तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी पर है.

Sanjay Dutt & Aayush Sharma New Film: संजय दत्त के साथ एक्शन करते दिखेंगे आयुष शर्मा,  अंडरवर्ल्ड पर बन रही है धमाकेदार फिल्म
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2018 20:05:14 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त जल्द ही सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ एक एक्शन फिल्म में सिनेमाई पर्दें पर दिखेंगे. सलमान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा ने हाल ही में ‘लवयात्री’ नामक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद अब अपनी दूसरी फिल्म में आयुष संजय जैसे मंझे हुए सितारे के साथ एक्शन करते दिखेंगे. संजय दत्त और आयुष की यह फिल्म अगले साल मई तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मारधाड़ और एक्शन से भरपुर यह फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी से प्रेरित है.

फिल्म की एक प्रड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि यह फिल्म अंडरवर्ल्ड में एक युग के शुरुआत से लेकर अंत तक की कहानी है। प्रेरणा ने आगे बताया कि फिल्म में भरपूर ऐक्शन होगा. लिहाजा संजय दत्त के अलावा इस किरदार के लिए उनके मन में किसी और का नाम नहीं आया। दूसरी ओर आयुष शर्मा ने अपने पहले ही फिल्म में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अब देखना है कि जब ये दोनों कलाकार एक साथ एक्शन फिल्म में नजर आएंगे तो वह फिल्म दर्शकों को कितना अपनी ओर खींच पाती है.

संजय दत्त इससे पहले भी वास्तव में अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभा चुके हैं. इस फिल्म के लिए संजय को कई अवार्ड मिले थे. इस फिल्म के अलावा संजय दत्त इस समय कलंक सड़क-2 जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. पिछले साल 2018 में संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्सऑफिस में जमकर कमाई की थी. इस फिल्म में रणवीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था.

Forbes India Celebrity 100 List 2018 LIVE Updates: फॉर्ब्स 100 कमाई लिस्ट में सलमान खान टॉप, विराट कोहली दूसरे, अक्षय कुमार तीसरे, दीपिका पादुकोण चौथी और महेंद्र सिंह धोनी देश के पांचवें सबसे अमीर सेलिब्रिटी 

Madhuri Dixit Shah Rukh Khan photo: माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली को एक साथ देखे फैंस को याद आई देवदास 

Tags