Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक देख फैंस की आंखे हुई चार

सारा अली खान का एयरपोर्ट लुक देख फैंस की आंखे हुई चार

मुंबई: सारा अली खान ने बहुत ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन चार साल के करियर में ही सारा अली खान अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह और धनुष जैसे कई […]

sara ali khan
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2022 18:46:49 IST

मुंबई: सारा अली खान ने बहुत ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन चार साल के करियर में ही सारा अली खान अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह और धनुष जैसे कई बड़े सितारों संग नजर आ चुकी हैं। फैंस सारा को देखना खूब पसंद करते हैं। अब एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक खूब वायरल हो रहा है।

सारा का वायरल लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान सारा ब्लू सूट में दिखीं थी। उनके हाथ में एक ट्रॉली बैग नजर आ रहा था। इस वीडियो में सारा सिंपल लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं। उनकी सादगी देख फैंस काफी खुश हुए हैं

इन अभिनेता पर आ चुका है अभिनेत्री का दिल

सारा अली खान बॉलीवुड की असल आशिकी गर्ल हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। सारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। सारा अली खान जब करण जौहर के शो में पहुंचीं थी तो उन्होंने विजय देवरकोंड़ा को डेट करने की बात कही थी। लेकिन इसी शो में बीते साल सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन पर क्रश होने की बात को भी स्वीकार किया था। कार्तिक और सारा ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया। वैसे कार्तिक आर्यन से पहले सारा अली खान का नाम सुशांत सिंह राजपूत, ईशान खट्टर, हर्षवर्धन कपूर, वीर पहरिया, जेहन हांडा के साथ भी जुड़ चुका है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा

सारा अली खान की साल 2021 में आई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सारा अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। दोनों का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसके अलावा वह फिल्म गैसलाइट में भी नजर आएंगी।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना