मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की फोटोज वायरल होती रहती हैं। हाल ही में एक चैट शो के दौरान शुभमन ने सारा के साथ अफेयर की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
पॉपुलर पंजाबी चैट शो ‘दिल दियां गल्लां’ में शुभमन नजर आए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि ‘बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन है?’ फिर शुभमन ने तुरंत सारा का नाम लिया। फिर उनसे पूछा गया, ‘क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं ?’ इस पर उन्होंने कहा, ‘शायद’। उसके बाद जब शुभमन से ‘सारा का सारा सच बताने को कहा तो क्रिकेटर ने शर्माते हुए कहा, ‘सारा दा सारा सच मैंने बोल दिया। शायद हां और शायद नहीं।’
सारा अली खान बॉलीवुड की असल आशिकी गर्ल हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। सारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। सारा अली खान जब करण जौहर के शो में पहुंचीं थी तो उन्होंने विजय देवरकोंड़ा को डेट करने की बात कही थी। लेकिन इसी शो में बीते साल सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन पर क्रश होने की बात को भी स्वीकार किया था। कार्तिक और सारा ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया। वैसे कार्तिक आर्यन से पहले सारा अली खान का नाम सुशांत सिंह राजपूत, ईशान खट्टर, हर्षवर्धन कपूर, वीर पहरिया, जेहन हांडा के साथ भी जुड़ चुका है।
सारा अली खान की साल 2021 में आई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सारा अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। दोनों का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसके अलावा वह फिल्म गैसलाइट में भी नजर आएंगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव