Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शुभमन गिल को देखकर लोग चिल्लाने लगे सारा-सारा, कंफ्यूज हुए यूजर्स

शुभमन गिल को देखकर लोग चिल्लाने लगे सारा-सारा, कंफ्यूज हुए यूजर्स

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी मंजूरी नहीं दी है। लेकिन दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। दावा किया जाता है कि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2023 17:21:36 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी मंजूरी नहीं दी है। लेकिन दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। दावा किया जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक दिवसीय सीरीज में श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला था। इस मैच में शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा है। साथ ही वो 208 रन बनाकर आउट हुए हैं। इसी बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मन में उठे सवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दिवसीय सीरीज में शुभमन गिल के फैंस ‘सारा-सारा’ कर क्रिकेटर को चीयर करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यूजर्स इस बात का अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं कि आखिर लोग किस सारा की बात कर रहे हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तभी से लोग कमेंट सेक्शन पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स पूछने लगे कि यहां किस सारा का जिक्र हो रहा है सारा अली खान का या सारा तेंदुलकर का।

सारा तेंदुलकर के साथ भी जुड़ा नाम

जहां एक तरफ सारा अली खान के साथ शुभमन गिल का नाम जोड़ा जाता हैं तो वहीं उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा गया था। सारा सचिन तेंदुलकर की बेटी है। तो अब ऐसे में फैंस का सारा, सारा चिल्लाना लोगों को कंफ्यूज कर रहा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा

सारा अली खान की साल 2021 में आई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सारा अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। दोनों का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसके अलावा वह फिल्म गैसलाइट में भी नजर आएंगी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव