Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मां अमृता संग लंदन पहुंची Sara Ali Khan, लिए स्विमिंग पूल के मजे

मां अमृता संग लंदन पहुंची Sara Ali Khan, लिए स्विमिंग पूल के मजे

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों छुट्टियों का लुत्फ़ उठाने माँ और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ लंदन पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने कई सारी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कई तस्वीरों में वह माँ के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं. जहां सारा अली […]

Sara ali khan latest video
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 18:29:19 IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों छुट्टियों का लुत्फ़ उठाने माँ और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ लंदन पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने कई सारी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कई तस्वीरों में वह माँ के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं. जहां सारा अली खान की इन तस्वीरों को खूब सारा प्यार भी मिल रहा है.

शांति एन्जॉय कर रही हैं अभिनेत्री

सारा अली खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माँ अमृता सिंह और हेयर स्टाइलिस्ट सैंकी एवरस के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह पिंक कलर की जैकेट और शूज के साथ जिम वियर में दिखाई दीं. वहीं लॉन्ग ब्लैक विंटर जैकेट में अमृता सिंह भी दिखाई दे रह हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की है जिसमें वह स्विमिंग पूल में नज़र आ रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री रेड कलर की बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. जहां वह पूल से बाहर आती हुई दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘खुशी, शांति और आराम।

खाने से फैंस को ललचाया

उनकी अगली स्टोरी भी यही कहती है जहां उन्होंने शानदार सनसेट नज़ारे का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ वह लिखती हैं- अर्ली सनसेट. इसके अलावा सारा की अगली स्टोरी को देख कर आपको भी भूख लग जाएगी. जहां अभिनेत्री ने ‘इन मूड फॉर द फूड’ के साथ कई व्यंजनों की तस्वीरें शेयर की हैं.

इस शख्स को कर रही हैं डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को साथ में कई बार देखा गया है। दोनों के प्यार के चर्चे चारों ओर मशहूर हैं।

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा

सारा अली खान की साल 2021 में आई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सारा अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। दोनों का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसके अलावा वह फिल्म गैसलाइट में भी नजर आएंगी।

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?