Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan on Kartik Aaryan Dostana 2: कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 मिलने पर ये क्या बोल गईं सारा अली खान

Sara Ali Khan on Kartik Aaryan Dostana 2: कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 मिलने पर ये क्या बोल गईं सारा अली खान

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्ताना मिलने को लेकर सारा अली खान ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में नजर आने वाली है. वहीं दूसरी ओर दोस्ताना में कार्तिक आर्यन के साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं.

sara ali khan congratulate to kartik aaryan for lead role in Karan johar upcoming film dostana 2
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2019 16:39:52 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर ने हाल ही में अपनी अपकनिंग फिल्म दोस्ताना 2 के कास्ट को लेकर घोषणा की है. फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे. कार्तिक के साथ दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. हालांकि फिल्म से अभी तीसरे स्टार का नाम रिवील नहीं किया गया है. इस बीच कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 मिलने की खुशी में सारा अली खान ने उन्हें एक खास अंदाज में बधाई दी है. बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान बहुत ही जल्द इम्तियाज अली खान की अपकमिंग फिल्म लव आजकल 2 में साथ नजर आने वाले हैं.

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म दोस्ताना 2 का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी नई फिल्म का ऐलान किय़ा था, जिसके बाद इंस्टा पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस बीच सारा अली खान भी कहां पीछे रहने वाली हैं. सारा ने भी कार्तिक को खास अंदाज में फिल्म दोस्ताना 2 के लिए बधाई दी है. सारा ने कार्तिक का बधाई देते हुए लिखा है. बधाई हो … आग लगने वाली है. 

https://youtu.be/YCFeq6YRidU

बता दें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया में कार्तिक और सारा के रिलेशनशिप की खबरें भी लगातार चर्चा में हैं. इनदिनों कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैँ. फिल्म लव आजकल 2 के सेट से कार्तिक और सारा की कई फोटो और वीडियो भी सामने आ चुकी हैं. इतना ही नहीं दोनों कई बार मुंह छिपाकर घूमते हुए भी दिखे है. 

वहीं दूसरी ओर फिल्म दोस्ताना 2 में अभी तक सिर्फ कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के नाम का ही ऐलान किया गया है. हालांकि फिल्म से अभी तीसरे लीड स्टार का नाम रिवील नहीं किया गया है. खबर है कि ये तीसरा लीड बॉलीवुड में कोई नया चेहरा हो सकता है. 

Janhvi Kapoor Movies Rooh Afza Kargil Girl: रूह-अफजा, कारगिल गर्ल की शूटिंग के बिजी शेड्यूल से दोस्ताना 2 के लिए समय निकालना जान्हवी कपूर के लिए होगा बेहद मुश्किल

Kartik Aaryan Janhvi Kapoor Dostana 2: कार्तिक आर्यन जाह्नवी कपूर और मिस्ट्री मैन के साथ करण जौहर बनाने जा रहे हैं दोस्ताना-2

Tags