Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा के रोल में सारा अली खान को सैफ अली खान नहीं इरफान खान पसंद !

पापा के रोल में सारा अली खान को सैफ अली खान नहीं इरफान खान पसंद !

सैफ अली खान और सारा अली खान को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखाने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा. बता दें कि सारा और सैफ एक साथ फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन सारा ने फिल्म करने से मना कर दिया है. वहीं सारा ने पापा सैफ के साथ काम करने के बजाए इरफान खान के साथ फिल्म करने का फैसला लिया है

sara ali khan will not work with saif ali khan she will seen in Hindi Medium sequel with irrfan khan
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2018 19:55:14 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान और सारा अली खान पिछले दिनों से सुर्खियों में बने हुए है, दरअसल कहा जा रहा था कि सारा और सैफ अली खान एक साथ एक फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे, नीतिन कक्कड़ सैफ और सारा को लेकर पिता और बेटी के रिश्ते पर फिल्म बना रहे थे, लेकिन सारा अली खान ने फिल्म में काम करने को मना कर दिया है. दरअसल सारा अली खान और सैफ अली खान ने फिल्म को साइन नहीं किया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को लेकर हामी भरी थी, सारा का फिल्म को ना करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.

बता दें कि सारा अली खान इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल साइन कर लिया है. इस फिल्म में इरफान खान सारा के पिता की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल इरफान खान लंदन में अपने कैंसर का इलाज का करा रहे हैं.

सारा अली खान की फिल्म की बात करें सारा अली खान सुंशात सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, बॉलीवुड डेब्यू से पहले सारा अली खान ने अपनी दुसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दिया है. सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आएंगी. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट कर रहे हैं,

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे टैलेंटेड एक्टर्स से लगता है डर

चोट ठीक होने के बाद सलमान खान की फिल्म भारत सेट पर वापस लौटीं दिशा पटानी, शेयर किया ये हॉट फिटनेस वीडियो

अमिताभ बच्चन जल्द पोती आराध्या के साथ खेलेंगे कौन बनेगा करोड़पति

https://youtu.be/hE9eNaSFekY

 

 

Tags