Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sarvagun Sampanna Trailer: ‘सर्वगुण संपन्न’ का ट्रेलर जारी, दिव्यांगों को समर्पण है फिल्म

Sarvagun Sampanna Trailer: ‘सर्वगुण संपन्न’ का ट्रेलर जारी, दिव्यांगों को समर्पण है फिल्म

नई दिल्लीः शादी के लिए बहू सर्वगुण संपन्न ही चाहिए, भले ही लड़के में लाख कमी हो, यह हमारे समाज की ऐसी मानसिकता रही है। लेकिन कोई भी नारी सर्वगुण संपन्न नहीं होती है। लेकिन अगर पति और पत्नी के बीच सही तालमेल हो तो जिंदगी बहुत आसान हो जाती है। आज इस फिल्म का […]

Sarvagun Sampanna Trailer: 'सर्वगुण संपन्न' का ट्रेलर जारी, दिव्यांगों को समर्पण है फिल्म
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 18:20:07 IST

नई दिल्लीः शादी के लिए बहू सर्वगुण संपन्न ही चाहिए, भले ही लड़के में लाख कमी हो, यह हमारे समाज की ऐसी मानसिकता रही है। लेकिन कोई भी नारी सर्वगुण संपन्न नहीं होती है। लेकिन अगर पति और पत्नी के बीच सही तालमेल हो तो जिंदगी बहुत आसान हो जाती है। आज इस फिल्म का ट्रेलर कैप्टन वॉच हिट्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

इस तरह होती है ट्रेलर की शुरुआत

ट्रेलर की शुरुआत कमेंट्री से होती है। अंधी ने अपने मन की आंखों से पूरी दुनिया में उजाला फैला रखा है और गूंगे ने बिना बोले दुनिया में हलचल मचा रखी है और इस हलचल ने गूंगे के मन में हलचल मचा दी है। जब उसकी मुलाकात अंधी लड़की से होती है। जब अंधी और गूंगा मिलते हैं, तो इनके जीवन में एक नया मोड़ आता है। नायिका को नायक निहार रहा है। नायिका भले ही अंधी है। वह मन की आंखों से समझ जाती है कि नायक उसे देख रहा है। वह कहती है, इ भौरा त एकटक निहारत बा।’ ट्रेलर में दिखाया गया है कि तोहरा के बोल बोली हम के गाने में नायक और नायिका एक दूसरे के करीब आते हैं।

दिव्यांगों पर आधारित है कहानी

नायिका जब नायक के शादी करने का विचार करती है तो उसका भाई अपनी बात रखता है, गलती करत बाटे ते। नायिका की मां कहती है, जज्बात से जिंदगी ना चलेगा, एक बात सुन ल बेटी, हम शादी के वचन देहले बाटी, अगर हमार वचन टूट जाई त हमार सांस टूट जाई। नायिका की मां उसकी शादी किसी और से करवाती है। लड़के का बाप कहता है, ‘तोहर आन्हर बिटिया से साथ बियाह जेवर और घन के खातिर करत बाटी।’ नायिका उसकी बात सुनकर कहती है, ‘चला जा हमरा दरवाजा से आपन सरकारी कटोरा लेके।’

फिर नायिका की शादी गूंगे से होती है और दोनों अपनी जिंदगी की शुरुआत कर रहे होते हैं कि जिंदगी में एक नया मोड़ आता है। फिल्म में यश कुमार मिश्रा के अपोजिट काम कर रही भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका रेवारी ने इस फिल्म का निर्माण भी अजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर किया है। वह कहती हैं, ‘इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत सारे भावुक पल आए, जिसे जब दर्शक पर्दे पर दिखेंगे तो उन्हें नजर आएगा। अक्सर देखा गया है कि जिंदगी में जब खुशियां आती है तो दुख भी आता है।

यह भी पढ़ें – Orhan Awatramani: क्या संबंध है ओरी का अंबानी परिवार और फिल्मी हस्तियों से? होते है हर तस्वीर में साथ