नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। कार्तिक की जबरदस्त फैन फाॅलोइंग है। हाल ही में एक्टर को जोधपुर के एयरपोर्ट पर देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर का एक छोटा फैन उन्हें देखकर रोने लग जाता है। फिर उस बच्चे को कार्तिक चुप कराते हैं और उसके साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं। इतना ही नहीं, छोटे बच्चे की खुशी के लिए एक्टर ने उसे ऑटोग्राफ भी दिया है। कार्तिक के इस स्वीट जेस्चर की फैंस खूब तारीफ़ कर रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कार्तिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देख कार्तिक आर्यन की खूब तारीफ कर रहे हैं।
‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी-3 का ऐलान किया। जिसके बाद से ही उनकी लीडिंग लेडी को लेकर खबरे सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच लोग कयास लगाने लगे कि फिल्म में कार्तिक के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस जैनिफर विंगेट नजर आएंगी। हालांकि जब ये खबरें खारिज हुईं तब से सोशल मीडिया पर यह अफवाह है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर कार्तिक की हिरोइन लेडी होंगी।
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर