नई दिल्ली: करवा चौथ पर जहां भारतीय महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास कर रही हैं, वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर(Seema Haider) ने भी अपने पति सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत किया। इस दौरान सीमा लाल साड़ी पहनकर किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह तैयार हुईं और सचिन के लिए रोमांटिक गाना गाया।
करवा चौथ पर सीमा और सचिन का वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में सीमा और सचिन रोमांटिक गाना गाते हुए एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। वीडियो में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मशहूर गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम…’ गाकर दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं।
सीमा हैदर(Seema Haider) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। ये अक्सर इंस्टाग्राम पर तरह तरह के वीडियोज डाला करती हैं। सोशल मीडिया पर सीमा की फैन फॉलोविंग भी काफी अच्छी हो गई है।
यह भी पढ़ें: Big Boss: बिग बॉस के घर में पति विक्की से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, कह डाला कीड़ा
पाकिस्तान से गैर कानूनी तौर पर भारत आईं सीमा के जीवन पर एक फिल्म भी बन रही हैं। फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर भी रीलिज होते ही बहुत तेजी से वायरल हुआ था।